रेल यात्री कृपया ध्यान दें…! रेलवे स्टेशनों पर टहल रहे फर्जी टीटी, दुर्ग में धराया

  • दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टाफ के रूप फर्जी टीटी काम कर रहा था।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। रेल यात्रियों को ठगने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ट्रेनों में हो रही भीड़ का फायदा उठाने के लिए ठग अब फर्जी टीटी बनकर यात्रियों को चूना लगा रहे हैं। बगैर टिकट यात्रा करने वालों से वसूली कर रहे हैं। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टीटी धराया है।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का पता चला जो ट्रेन नंबर 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से 10 अगस्त को टिकट चेकिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहा था। उनसे यात्री मोहम्मद रफीक ने टिकट मांगा और उनके टिकटों की जांच की, तो यात्री मोहम्मद रफीक को उनकी कार्यशैली देखकर संदेह हुआ कि वह टीटी तो नही हैं। एमडी रफीक ने उसलापुर के आरपीएफ को घटना का विवरण बताया, जिस पर आरपीएफ ने ट्रेन में संदेहात्मक व्यक्ति को ढूंढा, पर वह नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़ें:  जिस जगह पर वीरनारायण सिंह हुए शहीद, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतिमा स्थापित, रायपुर को 132 करोड़ की सौगात

दूसरे दिन को एमडी रफीक जब लिए दुर्ग स्टेशन आये तो वहां वही संदेहात्मक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर बैठा पाया गया। उन्होंने टीटी कार्यालय दुर्ग से संपर्क किया, जहां पीके.यादव-डिप्टी सीटी और चन्द्रशेखर-सीटीसी ड्यूटी पर थे, जहां उन्होंने टीटीआई स्टाफ से असली टिकट चेकिंग स्टाफ को सभी बातें बताईं। पीके यादव और चन्द्रशेखर तत्काल दुर्ग स्टेशन पर उस व्यक्ति (फर्जी टीटी) से पूछताछ की, जिसने खुद को रेलवे कर्मचारी बताया। पूछताछ में बताया कि वह डोंगरगढ़ में भर्ती था, लेकिन उसके पास एक डुप्लीकेट रेलवे कार्ड था, जिसमें उसका नाम संतोष दर्शाया गया था। संदेह होने पर टीसी ने व्यक्ति से अन्य पहचान पत्र दिखाने को कहा। जबरदस्ती करने पर उस व्यक्ति ने अन्य पहचान पत्र आधार कार्ड दिखाया, जिसमें उसका नाम अवधेश साहू दर्शाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान, DIC बधाई देने और ED पहुंचे मिठाई खिलाने

वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मियों ने रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी की मदद से उस व्यक्ति को टीसी कार्यालय में लाकर चेक किया और उसके बैग की तलासी ली, जिसमें रेलवे नौकरी प्रदान करने के संदिग्ध दस्तावेज थे। उक्त संदिग्ध व्यक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने अपने अधीन ले नियमानुसार कार्यवाही की।