Suchnaji

BJP के लिए 19 अगस्त है खास, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय सेक्टर-1 में करेंगे 80 करोड़ के लिए प्रोटेस्ट, सांसद विजय बघेल के घर पर इनका जमावड़ा

BJP के लिए 19 अगस्त है खास, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय सेक्टर-1 में करेंगे 80 करोड़ के लिए प्रोटेस्ट, सांसद विजय बघेल के घर पर इनका जमावड़ा
  • सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साहित बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सदस्य व पदाधिकारी, कार्यकर्ता विजय बघेल का स्वागत करेंगे

अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुट चुकी है। 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित होते ही सक्रियता भी बढ़ गई है। भिलाईनगर से मजबूत दावेदारी की वजह से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बिजली बिल हाफ योजना को देरी से लागू करने और साढ़े 4 साल तक उपभोक्ताओं को हुए नुकसान की राशि करीब 80 करोड़ रुपए लौटाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन होगा। 19 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीगणेश पूजा मैदान सेक्टर-1 सेंट्रल एवेन्यू में भाजपाइयों का जमावड़ा होना है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:SAIL Mediclaim Scheme 2023-24: 100 रुपए तक के प्रीमियम में कराएं मेडिक्लेम पॉलिसी Renewal, बढ़ी तारीख, 25 अगस्त तक मौका

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी दिन सुबह 10 बजे से सांसद विजय बघेल के सेक्टर-5 स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ता जुटने जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साहित कार्यकर्ता विजय बघेल का स्वागत करेंगे। बीएसपी वर्कर्स यूनियन इस बात से उत्साहित है कि विजय बघेल यूनियन के संरक्षक हैं।

ये खबर भी पढ़ें:क्या छत्तीसगढ़ के शुभेंदु अधिकारी बनेंगे विजय बघेल, भाजपाई बोले-देखिएगा CM भूपेश बघेल लड़ेंगे 2 सीट से चुनाव

अध्यक्ष उज्जवल दत्ता बीडब्ल्यू और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ शनिवार प्रातः 10 बजे सांसद विजय बघेल का स्वागत करेंगे। सांसद विजय बघेल को बधाई देने और उनकी जीत की कमान करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा ने CG में खोले 21 पत्ते, CM भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल मैदान में, पढ़िए भाजपा प्रत्याशियों के नाम

इधर, प्रेम प्रकाश पांडेय खेमा ने रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है। बिजली बिल हाफ योजना पर सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे सेक्टर 10 कॉफी हाउस में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय मीटिंग करने वाले हैं। पूर्व मंत्री लोगों से चर्चा करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लड़ाई जनता के 80 करोड़ की है। लड़ाई हर उपभोक्ता के 30 हजार रुपए की है। मार्च 2019 से “हाफ बिजली बिल योजना” का लाभ न मिलने के विरोध में अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट हो रहे हैं। विशाल धरना शनिवार दोपहर 12 से 04 बजे तक श्रीगणेश पूजा मैदान सेक्टर -1 में होगा।