सिस्टम से पिड़ित कर्मचारी अपने शिकायत को आवेदन पत्र के माध्यम से यूनियन पदाधिकारियों को देंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने बीएसपी कर्मचारियों के आवास, अस्पताल, कार्मिक विभाग, वित्त तथा अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए एक आवेदन पत्र का फॉर्मेट कर्मचारियों के बीच जारी किया है। फॉर्मेट के माध्यम से कर्मचारियों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन में शिकायत से जुड़े विभाग/अनुभाग का नाम, पहले कोई शिकायत की गई है तो तिथि के साथ शिकायत संख्या, शिकायत का प्रकार पुछा गया है।
सिस्टम से पिड़ित कर्मचारी अपने शिकायत को आवेदन पत्र के माध्यम से यूनियन पदाधिकारियों को देंगे। कर्मचारियो के लिखित आवेदन को यूनियन पदाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास उठाएंगे। जायज शिकायतों का स्थानीयय स्तर पर निवारण नहीं होने पर यूनियन उक्त शिकायतों को उच्च प्रबंधन के पास उठायेगी।
जानिए यूनियन नेताओं का तर्क
कर्मचारियों की काफी शिकायते लंबित है। परंतु लिखित रूप में काफी कम शिकायतें आती है। हम सभी शिकायतों का संग्रह लिखित रुप मे करेंगे, ताकि संबंधित अधिकारी पर दवाब बन सकें। यूनियन तथा उसके पदाधिकारियों का कर्तव्य है कि वह कर्मचारी हित में काम करे, ताकि कर्मचारी तनाव रहित होकर अपनी ड्युटी कर सकें तथा परिवार के साथ आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
अमर पटेल, अध्यक्ष
हमारी लिखित शिकायत लेने की मंशा यह भी है कि हमें पता चले कि किन-किन विभागों में कर्मचारियों के मामलों को अटकाया जाता है। लिखित शिकायत आने पर यूनियन को गलत सिस्टम के खिलाफ लड़ने हेतु ताकत मिलेगी। यूनियन पदाधिकारियों पर भी उसका हल कराने का दवाब बनेगा।
अभिषेक सिंह, महासचिव
हम अन्य यूनियन पदाधिकारियों जैसा पुरानी रीति नीति को नहीं अपना रहे हैं। अभी तक कर्मचारी अन्य यूनियन पदाधिकारियों के पास निजीतौर पर जाते थे। यूनियन पदाधिकारी संबंधित विभाग को फोन लगाकर कर्मचारी के सामने वीर बहादुर बनते है तथा आजीवन धौंस दिखाते है कि देखा मैने तुम्हारा काम करवा दिया। यह कर्मचारियों का अधिकार है तथा श्रम कानूनों के तहत कंपनी प्रबंधन को उनकी शिकायत का निवारण हर हालत में करना होता है।
नवीन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष