- बीएकेएस भिलाई का कहना है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा सेल कारपोरेट कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश पर अमल नहीं हो रहा था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दिव्यांग कर्मचारियों और अधिकारियों को 4 सीएल का तोहफा दिया जा रहा है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executive Federation of India-SAFE) ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके प्रयासों से यह काम हुआ। सेल चेयरमैन को लिखे 2022 का पत्र भी सार्वजनिक किया था। अब बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने दावा किया उनके प्रयास से यह काम हुआ है। यूनियन ने 21 फरवरी 2024 का पत्र भी सार्वजनिक किया, जिसमें मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें : Financial Year: SAIL ने Q4 और वार्षिक FY24 में लगाई लंबी छलांग, Dividend भी घोषित
बीएकेएस भिलाई अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा सेल कारपोरेट कार्यालय (SAIL Corporate Office) द्वारा दिए गए निर्देश का बावजूद बीएसपी में कार्यरत सभी तरह का दिव्यांग कार्मिको को विशेष आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जा रहा था।
इस पर यूनियन ने बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) और सेल कारपोरेट कार्यालय (SAIL Corporate Office) का ध्यान आकृष्ट कराया था। साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों से सम्पर्क बनाए रखा था। यूनियन द्वारा लगातार मुद्दा उठाए जाने का बाद बीएसपी प्रबंधन ने दिव्यांग कार्मिको को विशेष 4 सीएल की सुविधा को शुरु किया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बीएसपी प्रबंधन द्वारा स्वतः लागू की जानी चाहिए थी। यह दूर्भाग्य है कि हमारी यूनियन को याद कराना पड़ता है।