- बीआरएम ने टीएमटी बार के रोलिंग में एक और नया रिकॉर्ड बनाया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के बार एवं रॉड मिल (BAR and Rod Mill) (बीआरएम) के लिए 2024 का जुलाई माह, दैनिक उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करने का माह रहा है। मिल ने 28 जुलाई 2024 को 16 मिमी व्यास में 3,930 टन टीएमटी बार का उत्पादन किया, जो 17 मई 2024 को 16 मिमी व्यास के रोल किए गए 3,890 टन टीएमटी बार के अपने ही पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से अधिक है।
इसी महीने 10 जुलाई 2024 को बार एवं रॉड मिल (BAR and Rod Mill) ने, 2589 टन उत्पादन करके टीएमटी बार्स के 10 मिमी के उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड बनाया था, जो 7 जुलाई 2024 को 10 मिमी के रोल किए गए 2579 टन टीएमटी बार के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर गया था।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार
इससे पहले 4 जुलाई 2024 को, बीआरएम ने 1984 बिलेट्स को 4078 टन टीएमटी बार में रोल करके किसी भी प्रोफाइल में टीएमटी बार के उत्पादन में एक नया दैनिक रिकॉर्ड स्थापित किया था, जो 19 मई 2024 को 1955 बिलेट्स को 4013 टन टीएमटी बार में रोल करने के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से अधिक था।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 से खास खबर, बधाई हो
संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीएमटी बार के रोलिंग में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बीआरएम और सभी सम्बद्ध सहयोगी एजेंसियों की टीम को बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: जूनियर आफिसर पात्रता और कॅरियर ग्रोथ पर बोकारो स्टील प्लांट में महामंथन