Suchnaji

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अब ठहरेगी जौनपुर के केराकत स्टेशन पर, पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन चलेगी 29 सितंबर तक

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अब ठहरेगी जौनपुर के केराकत स्टेशन पर, पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन चलेगी 29 सितंबर तक
  • पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के केराकत रेलव स्टेशन में अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।
  • इधर-पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर तक चलेगी। झारसुगूड़ा से नागपुर के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित।
  • बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया में इस गाड़ी का ठहराव की सुविधा

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। 15 अगस्त की छुट्‌टी को लेकर काफी लोगों ने प्लान बनाया है। इसी बीच ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइन पर हो रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से ट्रेनें कैंसिल की जा रही है। वहीं, नए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को राहत भी दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ पुलिस को फायरिंग रेंज, साइबर थाना, ट्रांजिट हॉस्टल और नई गाड़ियों की सौगात, मिली एक साथ

AD DESCRIPTION

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत जौनपुर जिले के केराकत रेलवे स्टेशन में 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 15 अगस्त से होने जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ के डाकघरों में बिक रहा 25 रुपए में 5 लाख तिरंगा

15 अगस्त को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का केराकत रेलवे स्टेशन में 19.13 बजे पहुंचकर 19.15 बजे रवाना होगी। 14 अगस्त को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का केराकत रेलवे स्टेशन में 21.22 बजे पहुंचकर 21.24 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP NEWS: फायर स्टेशन आफिसर को पाली, पर्यावरण, MRD, EMD के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

इधर, पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर तक चलेगी

रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन दिनांक 29 सितम्बर, 2023 तक विस्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में फिर बवाल, धमकी पर FIR लिखवाने थाने पहुंचे सुनील चौरसिया

यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 अगस्त, 2023 तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दिनांक 27 सितम्बर, 2023 तक विस्तार किया गया तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ दिनांक 01 सितम्बर, 2023 तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में दिनांक 29 सितम्बर, 2023 तक विस्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  आदिवासी दिवस पर बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने फोड़ा बम

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 12 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 23 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।