रिटायरमेंट से पहले डीआइसी ने दी SAIL Rourkela Steel Plant को ट्रीटमेंट सिस्टम-1 की सौगात

Before retirement, DIC gifts Treatment System-1 to SAIL Rourkela Steel Plant
सेल संयंत्रों में अपनी तरह की पहली अनूठी प्रणाली का निर्माण लगभग 158.17 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
  • परियोजना के कार्यक्षेत्र में 5 वर्षों के लिए संचालन एवं रखरखाव (ओ.एंड एम.) भी शामिल है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (SAIL – Rourkela STeel plant) ने जीरो लिक्विड डिस्चार्ज यानि शून्य जल निर्वहन परियोजना के तहत अत्याधुनिक ट्रीटमेंट सिस्टम-1 (टीएस-1) की सौगात दिया है। डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक के रिटायरमेंट से पहले आरएसपी को यह सौगात मिली।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

आर.एस.पी. के  निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने टी.एस.-1 में आयोजित एक कार्यक्रम में इस परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) ए.के.बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) बी.आर.पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजना)  सुदीप पाल चौधरी, कई मुख्‍य महा प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और संयंत्र के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

उल्लेखनीय है कि, सेल संयंत्रों में अपनी तरह की पहली अनूठी प्रणाली का निर्माण लगभग 158.17 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी और अन्य गण्यमान्यों ने पौधा रोपण किये।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को पूरा करने के साथ-साथ प्राकृतिक जल धाराओं/नदियों में किसी भी अनुपचारित अपशिष्ट को न छोड़ने के एन.जी.टी. के निर्देश का पालन करने के लिए आर.एस.पी. में शून्य जल निर्वहन (जेड.एल.डी.) को लागू करने के लिए टी.एस.-1 स्थापित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

टी.एस.-1 प्रणाली संयंत्र के भीतर 13 अलग-अलग क्षेत्रों से अपशिष्ट जल को समेकित और उपचारित कर औद्योगिक मेक-अप जल के लिए आवश्यक कड़े गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करती है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

इस सुविधा में आधुनिकीकरण पुल के पास आउटफॉल-1 से आने वाले प्रति घंटे 1,800 क्यूबिक मीटर अपशिष्ट को उपचारित करने और निर्माण पंप हाउस और जे.यू.एस.सी.ओ. पंप हाउस में उपयोग के लिए पुनर्चक्रित करने की क्षमता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

वांछित मेक-अप जल गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए प्रणाली प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक उपचार प्रक्रियाओं को शामिल करती है। परियोजना के कार्यक्षेत्र में 5 वर्षों के लिए संचालन एवं रखरखाव (ओ.एंड एम.) भी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

इस महत्वाकांक्षी परियोजना से प्राप्त होने वाले प्रमुख लाभों में औद्योगिक उपयोग के लिए अपशिष्ट जल का प्रभावी उपचार एवं पुनर्चक्रण, ब्राह्मणी नदी से प्राप्त ताजे कच्चे जल पर निर्भरता में कमी, एस.एम.एस.-2 में स्लैग छिड़काव के लिए आर.ओ. रिजेक्ट पानी का उपयोग, औद्योगिक जल आवश्यकताओं में कमी तथा आर.एस.पी. की विशिष्ट जल खपत में उल्लेखनीय कमी शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: CISF हैंडबॉल कोच और खिलाड़ियों में गहराया विवाद, हाईकोर्ट में भारत सरकार, DG, DIG, कोच बने पार्टी

इस महत्वपूर्ण संधारणीयता परियोजना को जल प्रबंधन विभाग, विद्युत वितरण, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 तथा अन्य विभिन्न विभागों की सहायता से आर.एस.पी. के परियोजना विभाग द्वारा कार्यान्वित किया गया है। मेसर्स अरविंद एनविसोल ठेकेदार है तथा मेसर्स मेकॉन ने परियोजना के लिए परामर्श प्रदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें: देश के 700+जिलों में खास इवेंट, फायदा उठाएं कर्मचारी-पेंशनभोगी