Suchnaji

Bhilai Breaking : हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट, गुंडई और तोड़फोड़ करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार

Bhilai Breaking : हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट, गुंडई और तोड़फोड़ करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के सुपेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल (Supela Government Hospital) में गुंडई करने वालों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह आरोपियों ने हॉस्पिटल में खूब तांडव मचाया था। यहां नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) के साथ गाली-गलौज, मारपीट और हॉस्पिटल परिसर में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर कल्याण कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम, विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक, प्राचार्य, उप प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने बांधा समा

गौरतलब है कि प्रार्थी सुपेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.पियाम सिंह ने सुपेला थाने में आकर शिकायत की। उन्होंने शिकायत में उल्लेख किया कि 24 सितंबर की सुबह करीब छह बजे के बीच ऑन ड्यूटी तैनात डॉक्टरों और अन्य नर्सिंग स्टाफ के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए गवर्नमेंट प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया हैं। मारपीट करने से हॉस्पिटल में तैनात शासकीय कर्मियों को चोटें भी आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘मिशन मौसम को मंजूरी, जानें क्या है

प्रार्थी की शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर सुपेला पुलिस ने मामले को जांच में लिया।

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) IPS जितेंद्र शुक्ला के द्वारा गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने निर्देशित कया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सत्यप्रकाश तिवारी के गाइडेंस में सुपेला पुलिस के द्वारा प्रार्थी और पीडितों द्वारा बताए गए हुलिए और फुटेज के आधार पर आरोपी अभय चौबे, गौतम सिंह और सागर पटेल को पकड़ लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking: माइंस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

आरोपितों ने पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी गिनिश साहू और हरीश तारक उर्फ मुन्ना के साथ सुपेला के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में घुसकर मारपीट और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात को स्वीकार किया गया।

आरोपितों को 24 सितंबर दिन मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया गया हैं। प्रकरण में आरोपी गिनिश साहू और हरीश तारक उर्फ मुन्ना फिलहाल फरार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

-पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस अहम कार्रवाई में सुपेला थाने के निरीक्षक (TI) राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक (SI) मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद्र तिवारी, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक अजीत सिंह, रमेश जायसवाल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 1018/2024 पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 115(2), 296, 351(3), 132, 190, 191(2), 324(3) बीएनएस एवं सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धार 3 के तहत कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

-ये है आरोपी

01) आरोपी : अभय चौबे
पिता : राजीव चौबे
उम्र : 24 साल
पता : नवीन नगर, एसबीआई बैंक के पास, पुरानी भिलाई थाना, चरोदा, जिला-दुर्ग

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

02) आरोपी : गौतम सिंह
पिता : सूर्यभान सिंह
उम्र : 21 साल
पता : शांति पारा, तालाब रोड, पुरानी भिलाई थाना, जिला-दुर्ग

ये खबर भी पढ़ें: Big News : शिवनाथ नदी में बाढ़ की प्रमुख वजह, बारिश से कहीं ज्यादा इस कारण बढ़ रहा जलस्तर

03) आरोपी : सागर पटेल
पिता : राम लाल पटेल
उम्र : 20 साल
पता : शांति पारा, तालाब रोड, पुरानी भिलाई थाना, जिला-दुर्ग

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117