भिलाई नगर निगम वसूल रहा निर्यात कर, उद्योगपति भड़के, आयुक्त से जताई नाराजगी

Bhilai Municipal Corporation is collecting export tax, industrialists got angry, expressed displeasure to the commissioner
पूरे देश में यह निर्यात कर किसी भी निगम द्वारा नहीं लिया जाता। सिर्फ भिलाई में क्यो? जब व्यापारी जीएसटी दे रहे हैं, फिर ये नए टैक्स क्यों?
  • निर्यात कर को लेकर उद्योगपतियों में रोष। आयुक्त को ज्ञापन देकर अनैतिक कर पर रोक की मांग की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सभी उद्योगपतियों को नोटिस थमाकर निर्यातकर वो पिछले कई वर्षों का बकाया कर पटाने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

उद्योग जगत के कई व्यापारियों ने आज निगम आयुक्त राजीव पांडे से मुलाकात की। ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त महोदय को जानकारी दी गई कि पूरे देश में यह निर्यात कर किसी भी निगम द्वारा नहीं लिया जाता। सिर्फ भिलाई में क्यो? जब व्यापारी जीएसटी दे रहे हैं, फिर ये नए टैक्स क्यों?

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

उद्योगपतियों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए निर्यातकर पर रोक लगाने की मांग की। आयुक्त ने इस विषय पर विचार करने की बात कही। उद्योग जगत से जेपी गुप्ता, करमजीत बेदी, संदीप अग्रवाल व अनेक उद्योगपति उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई