Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

  • 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर तक रिजल्ट का इंतजार ही कीजिए।

अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए मतदान कुछ ही समय में शुरू हो जाएगा। दुर्ग जिला सुर्खियों में है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), गृहमंत्री भी इसी जिले से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (Former Assembly Speaker and BJP candidate Prem Prakash Pandey) भी भिलाईनगर से मैदान में हैं। एक तरफ वरिष्ठ और अनुभवी चेहरा है तो दूसरी तरफ युवा जोश है।

ये खबर भी पढ़ें :  बीएसपी के 20 हजार से अधिक ठेका मजदूर इन सीटों पर डालेंगे असर, इंटक ठेका यूनियन ने खेला दांव

मतदान शुरू होने से पहले की रात को कत्ल की रात पुकारा जाता है। इस रात में क्या और कौन-कितना गुल खिला पाएगा, यह देखने वाली बात होगी। जनता का मिजाज क्या है, यह जानने के लिए सूचनाजी.कॉम की टीम भिलाईनगर क्षेत्र में घूमी।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारी बोले-इनकी वजह से अधूरे वेज रिवीजन का खामियाजा भुगत रहे कर्मचारी, कांग्रेस नेता ने लगाई कर्मियों को लाखों की चपत

पहला सामना केनाल रोड चौक पर कुछ कार्यकर्ताओं से हुआ। हाथों में वोटर लिस्ट लिए, यह नाम खोज रहे थे। किसका नाम कटा, किसका बचा, यह चेक किया जा रहा था आगे बढ़े तो खुर्सीपार बालाजी नगर के अल्लूरीसीतारामराजू चौक पर युवाओं की टोली मोर्चा संभाले दिखी। भाजपा का पट्‌टा गले में डाले कुछ युवा धार्मिक आइने से कमल का महत्व समझा रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  देवेंद्र यादव के हलफनामे पर सवाल, जानिए सीए पियूष जैन क्या-क्या बोले

तार्किक तरीके से अपनी बात रख रहे थे, तभी इनके बीच बीएसपी के रेल मिल के एक कर्मचारी पहुंचे। इनका मकान भी इसी दुकान के पीछे है। भाई साहब से रहा नहीं गया, तपाक से बोल दिए कि 30 साल में क्या था यहां…। आज चकाचक सड़क, सीसीटीवी कैमरा, लाइट है। साफ-सफाई दिख रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  देवेंद्र यादव के लिए CM बघेल का रोड शो, कहा-470 रुपए में मिलेगा सिलेंडर और महिलाओं को 15 हजार

भाजपा-कांग्रेस का पक्ष सुनने के बाद कुछ गलियों का सफर तय करते हुए हम आगे बढ़े, तभी घर के बाहर बैठीं कुछ महिलाए दिखीं। चुनावी माहौल शब्द मुंह से निकला ही था कि जवाब आया-बाबू यहां सबके मकान पर दोनों पार्टी का झंडा दिख रहा है न…। यहां तो 50-50 मामला है।

ये खबर भी पढ़ें :  Patan Live: विजय बघेल विकराल टक्कर दे रहे, लेकिन भूपेश से पार पाना…, जोगी का साइलेंट वोट

गली से बाहर निकलते ही चाय का होटल नजर आया। यहां बनारस के एक यादव ने कुछ ऐसा बोल दिया कि घरों पर झंडा लगाने वाले चिढ़ ही जाएंगे। बोले-गुरु, यहां झंडा-डंडा नजर आवत हव न…। अंदर ही अंदर सब सेट हो गइलन हैं। एकतरफा मामला हव।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Elections 2023: BJP का दावा-Bhilai की जनता ने प्रेमप्रकाश पर लगाई मुहर

किसी से भी पूछो, यही बोलता रहा कि यहां टक्कर है। बराबरी में लड़ाई है। छावनी तक पहुंच गए, यही शब्द सुनने को मिलता रहा। खुर्सीपार डिजिटल लाइब्रेरी में पहुंचे तो वहां युवाओं की जुबां पर भी एक ही नाम सुनने को मिला।

ये खबर भी पढ़ें :  Ahiwara Live: 40 किलोमीटर के अहिवारा और 80 गांवों में अटकी निर्मल कोसरे व कोर्सेवाड़ा की सांस, कांटे की टक्कर

खुर्सीपार का चक्कर लगाने के बाद टाउनशिप में पहुंचे। सेक्टर-1 बैंक के सामने जलपान सेंटर पर ठहर गए। दुकानदार भी बगल की चेयर पर बैठ गए। बतकही आगे बढ़ी और भाई साहब के चेहरे पर तनाव नजर आया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: पुरुषों के मुकाबले 31 हजार से ज्यादा महिलाएं डालेंगी वोट, 684 थर्ड जेंडर भी

इन्होंने कहा-भैया वोटरों का 2 खेमा हो गया है। सीनियर और यूथ अपना-अपना झंडा संभाले हुए हैं। दुकानदार ने सुबह से दोपहर तक ग्राहकों के बीच होने वाली बतकही का पिटारा खोल दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election 2023: थमा चुनावी शोर, छत्तीसगढ़ की 70 सीट पर अब मतदान, करीब एक हजार प्रत्याशी मैदान में

ओडिशा के रहने वाले एक पार्टी के समर्थक माने जाते हैं, लेकिन यहां भी सेंधमारी की बात कही गई। इन दावों पर यकीन करें तो कुछ मिलाकर जीत-हार की मार्जिन बहुत कम वोटों की होने वाली है। फिलहाल, 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर तक रिजल्ट का इंतजार ही कीजिए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस 2023 की ताजा खबर: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त हरकत में, रायपुर DLC को सौंपी जांच