Bhilai News: सिंगलयूज प्लास्टिक यूज करने वालों पर एक्शन, निगम ने वसूला जुर्माना, निरस्त होगा गुमास्ता-ट्रेड लाइसेंस

Bhilai News: Action against those using single use plastic, corporation collected fine, Gumasta-trade license will be cancelled
स्मृति नगर में विभिन्न व्यवसासियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक में सामग्री बेचने, फल ठेला में गंदगी पाए जाने पर निगम ने कार्रवाई की।
  • गुमास्ता लाइसेंस एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त भी कर दी जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी व्यापारी की होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सिंगलयूज प्लास्टिक पर सामग्री बेचने एवं खरीदने को रोक है। बावजूद, दुकानदार इसका प्रयोग कर रहे हैं। लगाम लगाने के लिए भिलाई नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant ने दो वर्गों में जीता 15वां कलिंग सुरक्षा उत्कृष्टता प्लेटिनम पुरस्कार

वार्ड क्रंमांक 2 स्मृति नगर में विभिन्न व्यवसासियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर सामग्री बेचने एवं व्यवसाय परिसर, फल ठेला में गंदगी पाए जाने एवं गीला एवं सूखा कचरा पृथक कर नहीं देने वाले व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें: कलाशंकर की धांसू बल्लेबाजी नहीं आई काम, अंतिम बाल पर पलटी बाजी, NIT Raipur और CICA में होगा 23 को फाइनल

निगम की टीम ने जैकी गारमेंटस 1000, साथी फटका शांप 500, गुरू कलेक्शन शाप 500, एच कुओ सोल्यूशन 1000, एस.एस.रायल ब्यूटी पार्लर 4000, क्यू वर्मा साड़ी  सेंटर 500, भारतीय जन औषधि केन्द्र 1000, दिलीप चतुर्वेदी 1000, मां बमलेश्वरी आटो सेंटर 500 एवं महेश सोनकर फल सेंटर से 50 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 10050 रूपये की अर्थदण्ड वसूला।

ये खबर भी पढ़ें: CISF हैंडबॉल कोच और खिलाड़ियों में गहराया विवाद, हाईकोर्ट में भारत सरकार, DG, DIG, कोच बने पार्टी

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यापारी सिंगलयूज प्लास्टिक में खाद्य सामग्री विक्रय कर रहे है या व्यवसाय परिसर, फल ठेला के आस-पास गंदगी फैला रहे है या फिर गीला एवं सूखा कचरे को अलग-अलग डस्ट बिन में नही डाल रहे है। उनके पास जाकर उनसे चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूला जाए। साथ ही उन्हे समझाया जाए कि सिंगलयूज प्लास्टिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

शहर की साफ-सफाई में जो व्यापारी सहयोग नहीं कर रहे है। उन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही कर उन्हे समझाइश दी जाए। अगली बार से गंदगी न फैलाएं, नहीं तो निगम कचरा साफ नहीं करेगा। गुमास्ता लाइसेंस एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त भी कर दी जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी व्यापारी की होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

कार्यवाही के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी, अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक  कमलेश द्विवेदी, संतोष हरमुख , अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP