Bhilai News: ब्रजेश बिचपुरिया के हाथों आनंद नगर में विकास कार्यों का भूमि पूजन

Bhilai News Brajesh Bichpuria Performs Bhoomi Pujan for Development Work in Anand Nagar 1
  • पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को सराहते हुए उनको भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 आनंद नगर में विकास कार्य का भूमि पूजन हो गया। आम जनों की समस्याओं को देखते हुए सड़क 10 पर सीसी सड़क निर्माण के लिए पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा निगम में की गई अनुशंसा को स्वीकृत किया गया, जिसका भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं वर्तमान में बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश बिचपुरिया ने किया।

भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद मुकेश अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय आनंद नगर निवासी उपस्थित रहे। और सभी लोगों ने इन विकास कार्यों के लिए विष्णु सरकार के सुशासन और विकास नीति को सराहते हुए उनको धन्यवाद प्रेषित किया।

Vansh Bahadur

ब्रजेश बिचपुरिया ने अपने उद्बोधन में सभी को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार आनंद नगर के चौतरफा विकास के लिए संकल्पित है और जल्द ही आगे के भी विकास कार्यों की योजना बनाकर उनको भी पूर्ण किया जाएगा।

स्थानीय पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को सराहते हुए उनको भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से आनंद नगर सोसाइटी के अध्यक्ष बिहारी लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल वैष्णव, सोसाइटी अध्यक्ष बिहारी लाल, साधना परासर, हिना नगपुरे, ओम प्रकाशा नगपुरे, रामबचन सिंह, एमडी द्विवेदी, एमएल शर्मा, सोनी आदि मौजूद रहे।