भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम आरके श्रीवास्तव संग रिटायर हो रहे 14 अधिकारी, बीएसपी ओए देगा विदाई

Bhilai Steel Plant: 14 officers retiring with CGM RK Srivastava, BSP OA will bid farewell
  • जनवरी से जून 2025 तक के कुल 83 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) से जुलाई में रिटायर होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा विदाई दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 26 जुलाई की शाम 6.45 बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जुलाई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से जून 2025 तक के कुल 83 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 14 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम

राजीव कुमार श्रीवास्तव-सीजीएम (प्रोजेक्ट्स), सुधीर शोरटे, जीएम (आरएसएम), सेवाराम जत्राले, जीएम (इंस्ट्रुमेंटेशन), डॉ. नोहर सिंह ठाकुर (मेडिकल), श्याम नारायण सिंह यादव, जीएम (पीबीएस), सुनील कुमार, डीजीएम (एम डब्ल्यू आर एम), मोहम्मद आरिफ खान, एजीएम (आईईडी), मृदुल कुमार श्रीवास्तव, एजीएम (सेफ्टी इंजी.), राजील कुमार रणदिवे, एजीएम (एसपी-3), दिपांकर कुमार मजूमदार, एजीएम (एलडीसीपी), राज कुमार शुक्ला, एजीएम (पीपीएनसी), जीएमवी पदमिनी कुमार, एजीएम (एचआर), बिरेन्द्र कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर (बीआरएम), अनिल कुमार फुले, डिप्टी मैनेजर (टीपीएल)।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम