Bhilai Steel Plant: नगर सेवाएं विभाग के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, अपर्णा चंद्रा की घर वापसी, पढ़ें डिटेल

Bhilai Steel Plant 6 officers of TA Building Transferred, Read the Names
  • भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग में कई अधिकारी वर्षों से एक ही विभाग में पदस्थ हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के नगर सेवाएं विभाग में अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर सेवाएं (टाउनशिप/एस्टेट) से जुड़े विभागों में पहले चरण में 6 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस संबंध में प्रबंधन की ओर से स्थापना आदेश जारी किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ और मध्यम स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जूनियर मैनेजर स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी अपने नए पदस्थापन के अनुसार संबंधित विभागाध्यक्षों को रिपोर्ट करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: रिटेंशन स्कीम को कन्वर्ट करें लाइसेंस में, रिटायर्ड कर्मचारी-अधिकारी का रखें ध्यान, BSP OA ने ED से की बात

तबादले की सूची के अनुसार

शिवराजन-जनरल मैनेजर (CSR) से जनरल मैनेजर (बिजनेस एक्सीलेंस) के रूप में पदस्थ किया गया है।
मनोज कुमार दुबे-जनरल मैनेजर (बिजनेस एक्सीलेंस) से जनरल मैनेजर (CSR) की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर्णा चंद्रा-डिप्टी जनरल मैनेजर (CSR) से डिप्टी जनरल मैनेजर (LA & PR) बनाया गया है। बता दें कि अपर्णा चंद्रा सीएसआर से पहले जनसंपर्क विभाग में थीं। कुछ माह पूर्व ही ट्रांसफर हुआ था। एक बार फिर घर वापसी हो गई है।
यशवंत कुमार साहू-डिप्टी जनरल मैनेजर (TSD-एस्टेट) से डिप्टी जनरल मैनेजर (HR-रावघाट माइंस) पदस्थ किया गया है।
अशोक सिंह-डिप्टी मैनेजर (एजुकेशन) से डिप्टी मैनेजर (TSD-एस्टेट) बनाया गया है।
मनोज कुमार पुरेना-जूनियर मैनेजर (TSD-एस्टेट) से जूनियर मैनेजर (एजुकेशन) के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Amritsar-Kolkata Industrial Corridor: बोकारो स्टील प्लांट देगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 750 एकड़ जमीन, पैसे पर फंसा पेंच

तबादले की खबर सूचनाजी.कॉम ने पहले ही प्रसारित की थी

उल्लेखनीय है कि भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग में कई अधिकारी वर्षों से एक ही विभाग में पदस्थ हैं। ऐसे अधिकारियों को हटाने और रोटेशन नीति लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, यह तबादला प्रक्रिया आगे भी जारी रह सकती है और आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी फेरबदल संभव है।

पिछले दिनों ईडी एचआर पवन कुमार के साथ मीटिंग में संयुक्त यूनियन के नेताओं ने यह मुद्दा उठाया था। इस पर आधारित खबर सूचनाजी.कॉम ने प्रसारित की थी। बीएसपी प्रबंधन के इस कदम को प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी यूनियन चुनाव में देरी, BAKS ने बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा