मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कृत विजेताओं को बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन ब्लास्ट फर्नेस स्थित वेलफेयर बिल्डिंग-8 के सभागार में किया गया। इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले कार्मिकों को कर्म व पाली शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
जनवरी से मार्च 2023 के लिए लक्ष्मी नारायण देवांगन-चार्जमैन कम मास्टर ऑपरेटिव को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। मार्च 2023 माह के लिए मुकेश कुमार सोनी-मास्टर टेक्नीशियन एवं राज कुमार भास्कर-मास्टर टेक्नीशियन को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कृत विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
समारोह में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अरविंद गुप्ता, एस बलराज, राजेश गायकवाड़, आर आनंद, विनोद दास एवं एनके सालवटकर भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक) ब्लास्ट फर्नेस बीजू जॉर्ज द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन मोहन श्रीवास्तव, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, ममता, दिव्या, हसीना बेगम एवं उर्मीका का भी विशेष योगदान रहा।