- लाइसेंस स्कीम व सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम शुरू करने की मांग इंटक द्वारा की जा रही है। प्रबंधन इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के आवासों पर थर्ड पार्टी के बढ़ते कब्जे के खिलाफ यूनियनों ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें बीएसपी में जल्द से जल्द 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर के लिए लाइसेंस स्कीम शुरू करने एवं नए पदनाम के साथ नया गेट पास बनाने की मांग की गई।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
कार्यकारिणी बैठक में उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा लंबे समय से 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रबंधन इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रहा है। टाउनशिप प्रबंधन (Township Management) ने रुआबांधा सेक्टर के कुछ चिन्हित क्वार्टरों के लिए लाइसेंस स्कीम निकला, लेकिन इसका अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, क्योंकि प्रबंधन ने कंडम क्वार्टरों के लिए स्कीम निकाला था।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
इंटक के नेताओं ने कहा-पिछले दिनों टाउनशिप प्रबंधन (Township Management) द्वारा एक पूर्व अधिकारी से क्वार्टर खाली कराकर थर्ड पार्टी अलॉटमेंट किया गया। यदि प्रबंधन संयंत्र कर्मचारियों के लिए लाइसेंस स्कीम नहीं लाता तो गैर बीएसपी व्यक्ति के कब्जे में क्वार्टर चले जाएंगे। इसलिए यूनियन की मांग है कि जल्द से जल्द 650 स्क्वायर फीट तक लाइसेंस स्कीम शुरू किया जाए, ताकि 30-35 वर्षों तक संयंत्र की सेवा करने वाले कर्मचारियों को क्वार्टर मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया
यूनियन के संयुक्त सचिव एन चंद्रा नायक ने कहा कि गेट पास में अभी भी पुराने पदनाम लिखे हुए हैं। नए पदनाम के साथ नया गेट पास बनाया जाए। महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि लगातार उच्च प्रबंधन से टाउनशिप में लाइसेंस स्कीम एवं सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम शुरू करने की मांग इंटक द्वारा की जा रही है। लेकिन अभी तक प्रबंधन इस पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है।
हम प्रबंधन से फिर से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द लाइसेंस स्कीम शुरू किया जाए, ताकि गैर बीएसपी व्यक्तियों के कब्जे से टाउनशिप के क्वार्टर को बचाया जा सके। उन्होंने नया गेट पास बनाने हेतु शीर्ष प्रबंधन से चर्चा करने का आश्वासन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट
बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष गिरिराज देशमुख, उप महासचिव शिव शंकर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जीआर सुमन, वरिष्ठ सचिव राजकुमार, के रमन मूर्ति, सचिव डी शंकर, शैलेंद्र कांत सक्सेना, गणेश कुमार सोनी, राजकुमार (आरईडी), किशोर प्रधान, एन चंद्र नायक उपस्थित थे।