Bhilai Steel Plant के किसी कर्मचारी-अधिकारी की करंट से जाएगी जान, प्लेट मिल बना वाटरफॉल, Watch Video

An Employee or Officer of Bhilai Steel Plant may Die from Electric Shock Rain has Created a Waterfall in the Plate Mill (1)
  • बीएसपी कर्मचारी इसी स्थिति में लगातार तीनों शिफ्ट में काम करते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। किसी कर्मचारी ने इसे शेयर किया। सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। पल भर के लिए आपको लगेगा कि किसी वाटरफॉल में आ गए। लेकिन, यह बीएसपी प्लेट मिल के अंदर जर्जर सिस्टम की हकीकत बयां कर रहा।

बीएसपी प्रबंधन कर्मचारियों को बेहतर सुविधा दिलाने एवं सेफ्टी का पूरा ख्याल रखने का बड़ा-बड़ा दावा करता है। लेकिन यह सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्लेट मिल का एरिया 2 छत पूरी तरह से जर्जर हो कर टूट गया है। बरसात में मशीनों पर तेज धार के साथ पानी गिर रहा है।

पानी गिरने का आलम तो यह है कि ऐसा लगता है कि यह शॉप फ्लोर ना होकर कोई वॉटरफॉल हो। 26 सितंबर की शाम को हुई बारिश में एरिया 2 के ट्रीमिंग शेयर पर झरने की भांति पानी गिर रहा था। यही हाल शुक्रवार शाम को हुई बारिश में भी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में 10 अक्टूबर की हड़ताल क्या गुल खिलाएगी, जोश तो हाई है…

लगातार बारिश हो रही बारिश का पानी एरिया 2 फिनिशिंग में मशीनों पर गिर रहा है। बारिश का पानी वहां कन्वेयर बेल्ट एवं लोहे की सीढ़ी पर गिर रहा था। यहां के कर्मचारी इसी स्थिति में लगातार तीनों शिफ्ट में काम करते हैं। इसे देखकर यह लग रहा है कि प्लेट मिल जैसे महत्वपूर्ण विभाग में जब यह हाल है तो अन्य शॉप फ्लोर में क्या होता होगा?

वायरल वीडियो पर इंटक महासचिव एवं एनजेसीएस मेंबर वंश बहादुर सिंह ने कहा कि प्लेट मिल में छत की स्थिति जर्जर होने, शौचालय की स्थिति खराब होने, शॉप फ्लोर में असुरक्षित कार्य स्थल होने एवं कुछ ठेकेदारों द्वारा ठेका मजदूर से पेमेंट के बाद पैसा वापस लेने की लगातार शिकायत मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Cash Collection: भिलाई स्टील प्लांट 3096 करोड़ से टॉप पर, बोकारो दूसरे, आरएसपी तीसरे, आइएसपी चौथे स्थान पर

विभागीय इंटक पदाधिकारी प्लेट मिल प्रबंधन से लगातार शिकायत कर रहे हैं। लेकिन वहां के मुख्य महाप्रबंधक समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, जबकि इन सब मुद्दों को लेकर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार काफी गंभीर हैं। शीघ्र ही उच्च प्रबंधन से इस विषय पर चर्चा की जाएगी।