Bhilai Steel Plant: क्रिप्टोकरेंसी और इनकम टैक्स रिटर्न पर कर्मचारियों-अधिकारियों को बीएसपी ने दिया ज्ञान

  • द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), भिलाई शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)के कर्मचारियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी और इनकम टैक्स रिटर्न-आइटीआर फाइलिंग (Income Tax Return) पर सेमिनार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वित्त विभाग द्वारा द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), भिलाई शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  Chhattisgarh Assembly Elections: 2 अगस्त से शुरू होगा चुनई तिहार 2023, जानिए कितने बढ़े अब तक मतदाता

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (एफ एंड ए) डॉ. ए.के. पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एफएंडए) डीएन करण और मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए) डीएन करण, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, और महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्यब्रत कर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के की। साथ ही इस सत्र की वक्ता सीए रिद्धि जैन और आईसीएआई भिलाई शाखा की अध्यक्ष सीए पायल जैन ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: CSVTU ने BSP को लिखा पत्र, 10 अगस्त तक मांगी प्रवेश लेने वालों की लिस्ट, 40% सीट और 25% फीस में राहत

पहला सत्र, ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी की गहरी जानकारी पर था। वक्ता सीए रिद्धि जैन ने लिया। रिद्धि जैन ने पहले भी भारत और विदेश में क्रिप्टोकरेंसी पर सेमिनार लिया है।
दूसरा सत्र, आयकर रिटर्न फाइलिंग पर था, जिसे आईसीएआई भिलाई शाखा की अध्यक्ष सीए पायल जैन ने लिया। यह एक इंटरैक्टिव सत्र था जिसमें प्रतिभागियों ने अपने रिटर्न फाइलिंग करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में संदेह दूर किए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने देश के सभी स्टील प्लांट को पछाड़ा, टॉरपीडो और स्टील लैडल लाइफ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज

दोनों ही सत्र सफल रहे, वित्त और गैर-वित्त के प्रतिभागियों ने बिडिंग टॉपिक ऑन क्रिप्टोकरेंसी पर ज्ञान प्राप्त किया और टैक्स फाइलिंग पर अपने संदेह भी दूर किया। कार्यक्रम का संचालन सीए तनिमा वासन मदान, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीनियर प्रबंधक (एफ एंड ए) सीए प्रतीक देशलहरा एवं आईसीएआई भिलाई शाखा के सचिव सीए अंकेश सिन्हा ने दिया।