Bhilai Steel Plant: एसएमएस-3 को बधाई हो, हॉट मेटल परिवहन के लिए कार्मिकों ने बनाई स्टील कार, ढाई करोड़ की बचत

Bhilai Steel Plant Congratulations to SMS-3, workers made steel car to transport hot metal, saving Rs 2.5 crore
एसएमएस-3 में 11 स्टील कार है। कारों में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल एवं मेकैनिकल ब्रेक-डाउन आते रहते हैं। अब समस्या समाधान हुआ।
  • एसएमएस-3 ने जब OEM से ऐसे एक और कार लेने कि बात की और इसके लिए ऑफर माँगा तो OEM ने 5 करोड़ रुपए का खर्चा बताया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के एसएमएस-3 में हर साल लगभग 4 MT स्टील का उत्पादन किया जाता है। इस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए पिघले हुए स्टील को एसएमएस-3 के विभिन्न एरिया में ले जाया जाता है। पिघले हुए स्टील को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए स्टील कार का प्रयोग करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP गैस रिसाव हादसा: फर्नेस लाइट-अप पर रोक, एरिया सील, सेफ्टी आफिसर पर गिरेगी गाज, एक्शन में राज्य सरकार

वर्तमान में एसएमएस-3 में 11 स्टील कार है। चूंकि ये कार पिघले हुए स्टील को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाता है। इसलिए इन कारों में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल एवं मेकैनिकल ब्रेक-डाउन आते रहते है और इन कारों में किसी भी तरह का ब्रेक-डाउन आने से शॉप का उत्पादन बाधित होता है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Crash: सेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू, टाटा स्टील, अडानी के शेयर से भारी नुकसान

एसएमएस-3 में एक अतिरिक्त कार की आवश्यकता थी। एसएमएस-3 ने जब OEM से ऐसे एक और कार लेने कि बात की और इसके लिए ऑफर माँगा तो OEM ने 5 करोड़ रुपए का खर्चा बताया। लेकिन एसएमएस-3 (SMS 3) ने मशीन शॉप, EDD एवं रिक्लेमेशन शॉप (Reclamation Shop) की मदद से 2.5 करोड रुपए की लागत में यह कार तैयार किया।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी CISF की पहली महिला बटालियन को मंजूरी, एयरपोर्ट, मेट्रो संग कमांडो के रूप में संभालेंगी VIP सुरक्षा

मुख्य महाप्रबंधक मेकैनिकल विजय कुमार बेहरा, टीके कृष्णकुमार (मुख्य महा प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल) एवं प्रमोद कुमार-मुख्य महाप्रबंधक के कर कमलों से उद्घाटन किया गया। इसके बाद इस कार का ऑपरेशन रिटर्न लैडल कार-2 की ट्रैक पर प्रारंभ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती

इस स्टील कार के निर्माण में एचके सचदेव (महा प्रबंधक, मार्स), नाबर्शी रॉय (महाप्रबंधक, रिक्लेमेशन शॉप), रेनू गुप्ता (महा प्रबंधक, कांट्रेक्ट सेल), पी सतपथी (महाप्रबंधक), त्रिभुवन बैठा (महा प्रबंधक), संजीव कुमार मिश्रा (महा प्रबंधक), राजीव वर्मा (महाप्रबंधक), डीके वार्ष्णेय (महाप्रबंधक), एचबी मालिक (महा प्रबंधक), अतुल बंदाले (महाप्रबंधक), जावेद अंसारी (उप महा प्रबंधक), रजत कुमार सरकार (उप महा प्रबंधक), M/s GRE तथा M/s Innomotics का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024