Bhilai Steel Plant: बोनस को लेकर ठेका मज़दूर उतरे सड़क पर, प्रदर्शनकारियों को महाप्रबंधक ने दी अच्छी खबर

Bhilai Steel Plant Contract workers Protest over Bonus General Manager Gives Good News to Protesters
  • बीएसपी के ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग को लेकर मुर्गा चौक में किया गया प्रदर्शन। ठेका मज़दूरों ने नारेबाजी की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका मजदूर सड़क पर उतरे। उत्पादन, रखरखाव एवं लाभार्जन में ठेका श्रमिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है। इन्हीं श्रमिकों के परिश्रम से संयंत्र निरंतर नई ऊँचाइयाँ एवं कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। लेकिन, ठेकेदारों द्वारा बोनस को लेकर बरती जाने वाली ढिलाई से आक्रोश है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों को बोनस (एक्सग्रेसिया) का भुगतान किया जा चुका है, किंतु अब तक ठेका श्रमिकों को बोनस प्रदान नहीं किया गया है।
इससे ठेका श्रमिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है, जबकि संयंत्र का लगभग 70% कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा संपन्न किया जाता है।

बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को दीपावली पूर्व 20% बोनस प्रदान किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि बोनस की पूरी राशि सीधे श्रमिकों को प्राप्त हो।
इन्हीं मांगों को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक 8 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को सुबह 7:45 से 8:45 बजे तक मुर्गा चौक (आई.आर. ऑफिस के सामने) में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के 3 CGM बने ईडी, फाइनेंस में पद अब भी खाली, ISP के ED Works होंगे वीके सिंह

प्रदर्शन में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर ने आकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के मांगों पर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की मांगों पर ठेका कंपनियों से चर्चा कर निर्देश दे दिया गया है और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि धनतेरस के पूर्व सभी ठेका श्रमिकों के बैंक में बोनस दे दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के 11 ED का ट्रांसफसर, सेलम के पीके सरकार अब BSP के ईडी प्रोजेक्ट, बीके गिरी का राउरकेला ट्रांसफर, ISP, DSP, सेलम, VSP, CFP से ये नाम

प्रदर्शन के पश्चात निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू, उपाध्यक्ष सी पी वर्मा , गुरुदेव साहू, आर दिनेश, मनोहर लाल, संतोष ठाकुर, केएल लहरें, सुरेश दास टंडन, कान्हा ,देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दौऊलाल, यशवंत यादव, मनहरण नारायण, नरेंद्र इंद्रमणि, बलराम वर्मा, के रामू, जय कुमार, नवीन कुमार, कामता पटेल, संजू मानिकपुरी, कृष्ण कुमार वर्मा, संजय कुमार खेलकर, नरेंद्र कुमार, टोमन लाल, धनुष कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ईडी रिजल्ट घोषित, पढ़ें डिटेल