BSP की मॉडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3), यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल और रिफ्रैक्ट्री मैटेरियल प्लांट-3 अच्छा उत्पादन दर्ज किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट ने अप्रैल से अप्रैल की अवधिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। BSP की मॉडेक्स इकाइयों ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3), यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल और रिफ्रैक्ट्री मैटेरियल प्लांट-3 ने वित्तीय वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि के लिए अब तक का सबसे अच्छा उत्पादन दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कर्मचारी कर्म और अधिकारी बने पाली शिरोमणि
संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 2,296,053 टन हॉट मेटल उत्पादन कर, पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल से फरवरी अवधि में दर्ज 2,286,030 टन हॉट मेटल उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
जानिए एसएमएस-3 ने क्या कीर्तिमान रचा
एसएमएस-3 ने अप्रैल से फरवरी की अवधि तक सर्वश्रेष्ठ 2,745,982 टन कास्ट बिलेट और कास्ट ब्लूम्स का उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 की इसी अवधि अप्रैल से फरवरी में दर्ज 2,465,325 टन के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।
एसएमएस-3 बार एंड रॉड मिल, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल के लिए बिलेट का उत्पादन करता है। जिनके द्वारा टीएमटी और संरचनात्मक उत्पादों को रोल रोलिंग की जाती है। विश्वस्तरीय की रेल को रोलिंग करने के लिए यूनिवर्सल रेल मिल को एसएमएस-3 द्वारा ब्लूम भेजा जाता है।
एसएमएस-3 ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अप्रैल से फरवरी की अवधि में दर्ज 1,520,537 टन के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान 1,688,200 टन कास्ट बिलेट्स की रिकॉर्ड मात्रा का उत्पादन किया।
वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि अप्रैल से फरवरी के दौरान एसएमएस-3 ने 1,057,127 टन कास्ट ब्लूम का उत्पादन करते हुए पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के अप्रैल से फरवरी अवधि में दर्ज 944,788 टन के रिकॉर्ड को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSP में हादसा, मजदूर की नाक से माथे तक गहरा जख्म, ठेकेदार ले गया प्राइवेट अस्पताल
रेल पटरी उत्पादन में भी बेहतर रिजल्ट
यूनिवर्सल रेल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल से फरवरी अवधि में 713,549 टन प्राइम रेल उत्पादन की अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया है। यूआरएम ने वर्ष 2020-21 के अप्रैल से फरवरी की अवधि में दर्ज अपने पिछले रिकॉर्ड 567,313 टन प्राइम रेल उत्पादन को ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
यूआरएम और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने मिलकर लांग रेल उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है। वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि के दौरान संयंत्र ने कुल 8,40,726 टन लांग रेल की लोडिंग की है जो अप्रैल से फरवरी 2020-21 की अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 5,22,667 टन लांग रेल लोडिंग के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।
बार एंड रॉड ने भी बनाया रिकॉर्ड
अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान बार एंड रॉड मिल ने 7,47,200 टन का उत्पादन करते हुए वर्ष 2021-22 की अप्रैल से फरवरी की अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 645,906 टन को पार करते हुए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
संयंत्र की एक अन्य मोडेक्स इकाई रिफ्रैक्ट्री मैटेरियल प्लांट-3 ने भी 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड 3,64,757 टन को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि में 4,46,532 टन उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।
सिंटर का उत्पादन में भी छलांग
संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में संयंत्र के मोडेक्स प्रोग्राम के तहत एक नई सिंटर मशीन की स्थापना की गई है। एसपी-3 ने सिंटर उत्पादन में वृद्धि करते हुए अप्रैल से फरवरी अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 48,93,330 टन सिंटर का उत्पादन किया, जो कि पिछले 2021-22 की अप्रैल से फरवरी अवधि में दर्ज 47,48,134 टन सिंटर से अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि के दौरान दोनों सिंटर प्लांट (एसपी-2 और एसपी-3) ने मिलकर कुल 72,72,511 टन सिंटर का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया।