BHILAI STEEL PLANT: DGM अमृता गंगराडे की मां का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

bhilai-steel-plant-dgm-amrita-gangrades-mother-passes-away

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के फाइनेंस डिपार्मेंट की डीजीएम अमृता गंगराले की माता जी का निधन हो गया। 81 वर्षीय वीणा गंगराले ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

लंबे समय से बीमार थीं।  शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे उनका निधन हो गया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पिछले 19 दिनों से वह आईसीयू में भर्ती थीं। अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया गया।  शव यात्रा सेक्टर 5 सड़क नंबर 40 स्थित आवास से मुक्तिधाम के लिए निकाली गई थी।

निधन खबर लगते ही ईडी फाइनेंस प्रवीण निगम, सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव अंकुर मिश्र, सीएंडआइटी के पूर्व सीजीएम पीके झा समेत बीएसपी के कई वरिष्ठ अधिकारी मुक्तिधाम  एवं आवास पर पहुंचे। मुखाग्नि उनके पुत्र अमित गंगराडे ने दी।