भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant employees received award
  • मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल विभाग के कर्मियों को मिला “कर्म शिरोमणि” सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मिल्स ज़ोन-1 के अंतर्गत मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल विभाग द्वारा 1 जुलाई 2025 को “कर्म शिरोमणि पुरस्कार” वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

इस आयोजन का उद्देश्य कार्यस्थल पर उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना, संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग करना, कार्य में नवीनता लाना, तथा उच्च स्तर की सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए प्रेरणादायक कार्य करने वाले कर्मचारियों को पहचान प्रदान करना था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल) श्री मुनीश कुमार गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों को बधाई दी व अपने संबोधन में उन्होंने कार्यस्थल पर सभी सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग, संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के लिए समर्पित प्रयासों पर बल दिया।
मर्चेंट मिल विभाग से इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) रविकांत महाजन, इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) तिलक राज, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) दीपेश कुमार विश्वास, जूनियर इंजीनियर (प्रचालन) के.बी. रोशन, चार्जमैन कम मास्टर तकनीशियन (यांत्रिकी) मोहन लाल सिन्हा एवं इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) अश्विनी कुमार साहू को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

वहीं, वायर रॉड मिल विभाग से इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) समी उल्लाह, इंजीनियरिंग एसोसिएट (यांत्रिकी) श्री गैंद लाल ठाकुर, जूनियर इंजीनियर (प्रचालन) रमेश कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) श्री जागेश्वर सिंह ठाकुर, इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) भागीरथी सिन्हा एवं इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) वी. रामचंद्र राव को “कर्म शिरोमणि” सम्मान प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: जब दृष्टि छिनी, तब दृष्टिकोण ने राह बनाई, बीएसपी कर्मी सौरभ वार्ष्णेय बने नज़ीर

समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन मर्चेंट मिल) एसके. हरिरमानी, महाप्रबंधक (विद्युत मर्चेंट मिल) एस.के. नायक एवं महाप्रबंधक (विद्युत) अनुपमा कुमारी वायर रॉड मिल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (एचआर, मिल्स ज़ोन-1) समायला अंसारी द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

“कर्म शिरोमणि” सम्मान उन कर्मठ कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने माह के दौरान अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संयंत्र की परिचालन दक्षता और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला