Suchnaji

Bhilai Steel Plant: पूर्व फौजियों और किन्नरों ने अंगदान का लिया संकल्प

Bhilai Steel Plant: पूर्व फौजियों और किन्नरों ने अंगदान का लिया संकल्प
  • जागरूकता के लिए आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का नेहरू आर्ट गैलरी भिलाई में समापन हुआ

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंगदान महादान…। इस बात को आप जितनी जल्दी समझ लें, उतना बेहतर है। इसी सोच को जन-जागरण का रूप दे दिया गया है। जागरूकता के लिए आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का नेहरू आर्ट गैलरी भिलाई में समापन हुआ। फौजी भाईयों की टीम चित्रकला प्रदर्शनी देखने आई। फौजी जवानों ने भिलाई स्टील प्लांट की इस पहल की सराहना की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:   Organ Donation: भिलाई स्टील प्लांट ने अंगदान की छेड़ी मुहिम, वॉकथॉन में दौड़ अधिकारी-कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ

फौजियों ने कहा कि सरहद पर तो हमें दुश्मन की गोली से भगवान बचाता है, पर सरहद के अंदर हम बीमारी से डॉक्टर की गोलियां दवाइयां (Medicine) लेकर जान बचाते हैं। उन्होंने भगवान का दूसरा रूप डॉक्टरों को कहा। हम सभी फौजी भाई देश के लिए जान भी दे सकते हैं और अपने देशवासियों के लिए अंगदान भी दे सकते हैं। फौजियों ने अंगदान का संकल्प लिया।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई में भेंट-मुलाकात: युवाओं का जोश हाई देख सीएम भूपेश बघेल बोले-कका अभी जिंदा है…

दूसरी तरफ प्रमुख अतिथि ट्रांसजेंडर की टीम थी। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट कंचन शेंद्रे और उनकी टीम भी अंगदान जागरूकता पर चित्रकला प्रदर्शनी देखने आए थी।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन: दिल्ली में 17 से 19 अगस्त तक जमावड़ा, नए चेयरमैन का चुनाव, दो दावेदार

ट्रांसजेंडर की टीम पहले ही मेडिकल कॉलेज में अंगदान देहदान की फॉर्मेलिटी पूरी कर चुकी हैं, ताकि नए आने वाले डॉक्टर हमारे शरीर का डिसेक्शन कर किन्नरों के बारे में जानकारी हासिल करें। ट्रांसजेंडर की टीम का कहना था कि हम मरणोपरांत अंगदान को तैयार हैं। बस समाज हमें बराबरी का दर्जा दे और हमें भी सम्मान दे। ट्रांसजेंडर की टीम ने हॉस्पिटल परिवार को दुवाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें:  पेंशनरों को 4% महंगाई राहत: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय पर अमल की कवायद शुरू

इस अवसर पर बर्न वार्ड के इंचार्ज डाक्टर उदय, मिसेज यूनिवर्स बेस्ट परफॉर्मेंस प्रेरणा धाबर्डे भी हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थिति थी। अतिथियों का स्वागत सीएमओ इंचार्ज डॉ रविंद्रनाथ तथा सीएमओ डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन रजनी रजक-लोक गायिका ने अपने सुमधुर आवाज से किया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117