सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन को दलाल बेचना शुरू कर चुके हैं। बकायदा प्लाटिंग कर रहे हैं। 30 हजार से लेकर एक लाख रुपए में कमरा बनाने के लिए जमीन तक दे रहे हैं। इसकी भनक लगते ही बीएसपी का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है। दलालों की तलाश शुरू हो गई है। फिलहाल, अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
सेल भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के इंनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा भू-माफिया और कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। बीआरपी (वर्तमान में एसआरयू) प्लांट के पीछे, शिवपारा स्टेशन मरोदा में कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम को वृक्षारोपण के लिए बीएसपी द्वारा भूमि दी गई थी।
इस भूमि पर कुछ भू माफिया और दलालों द्वारा पेड़ कटकर घर बनाकर बेचा गया। कुछ बीएसपी भूमि बेच दिया गया। दलालों द्वारा बेमेतरा, गुंदरदेही समेत स्थानीय लोगों को भी भूमि और आवास बेचा गया। दैनिक निरीक्षण में अवैध निर्माण पाए जाने पर इंफोर्समेंट विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम की टीम द्वारा इन अवैध मकानों को ढहा दिया गया।
सभी मकान किए जाएंगे ध्वस्त
कुछ मकानों को दो दिन का समय दिया गया है, ताकि आवास खाली किया जा सके। इसके बाद इन आवासों को भी ढहाया जाएगा। साथ ही एक कब्जेदार ने बताया कि उन लोगों ने दलालों से ये आवास खरीदा है।
उन्हें बताया गया कि ये बीएसपी की भूमि है। इंफोर्समेंट तथा वन्य विभाग द्वारा इन दलालों के विरुद्ध सरकारी भूमि बेचने तथा फ्रॉड करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ थाने में शिकायत किया जाएगा।
दलालों का मकान तोड़ेगा बीएसपी
बीएसपी का कहना है कि दलालों और भू माफियाओं के नाम पता चलने पर इनके अवैध घरों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तोड़ा जाएगा।
इन दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध FIR दर्ज करवाया जाएगा। पहले भी शिवपारा में तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे इन दलालों द्वारा निर्मित 23 अवैध घरों को तोड़ा गया था। कार्यवाही के दौरान इंफोर्समेंट विभाग तथा छत्तीसगढ़ राज्य वन्य विकास निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।