- एक बिलेट 2 टन का होता है। बिलेट बाहर नहीं छटका, अन्यथा बड़ा नुकसान होता। यह घटना दोपहर पौने 1 बजे की बताई जा रही है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में घटना होने से उत्पादन ठप हो गया है। करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
देर रात तक उत्पादन को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, प्रोडक्शन ठप होने से अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की वजह से बीआरएम प्रबंधन की पोल भी खुल गया है। सिस्टम बाइपास करके उत्पादन कराने का खामियाजा आज भुगतना पड़ा।
बीआरएम में बिलेट फर्नेस से होते रोलर टेबल पर जा रहा था। शेयर 1 से पार होते हुए स्टैंड 1 में इंट्री करने वाला था। इंट्री के समय ही गाइड लूज होने से मेटल स्टैंड 2 से टकरा गया। शेयर पिन टूट गया। स्टैंड नंबर 1 से गाइड के अंदर से मेटल पार नहीं हो सका। दो नंबर स्टैंड का शेयर पिन टूटकर गिर गया, जिससे वह अपने स्थान से हट गया। फाउंडेशन भी टूट गया और स्टैड नीचे आ गया। ब्रेक डाउन होने हड़कंप मच गया है।
बीआरएम के कार्मिकों के अनुसार सिस्टम बाइपास न किए होते तो बिलेट वहीं आटो कटिंग हो जाता। लंबे समय से बाइपास करने का नुकसान आज उठाना पड़ा। इंट्री गाइड लूज होने से मेटल स्टैंड से टकराया।
बता दे कि 12 मीटर का बिलेट कबल हो गया। ठप प्रोडक्शन को रात 10 बजे तक बहाल करने की संभावना जताई जा रही है। एक शिफ्ट में 400-500 बिलेट की रोलिंग होती है। एक बिलेट 2 टन का होता है। गनीमत यह था कि बिलेट बाहर नहीं छटका, अन्यथा बड़ा नुकसान होता। यह घटना दोपहर पौने 1 बजे की बताई जा रही है।












