Bhilai Steel Plant: मैकेनिकल ज़ोन के कार्मिकों को मिला शिरोमणि पुरस्कार

Bhilai Steel Plant Mechanical Zone personnel received Shiromani Award

पुरस्कार विजेताओं को बधाईयां। इसी प्रकार लगन से कार्य करते हुए सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने हेतु प्रोत्साहित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मैकेनिकल जोन के अंतर्गत आने वाले प्लांट गैरेज विभाग में कार्यरत कर्मचारियों हेतु एम एंड यू-मानव संसाधन द्वारा कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 22 जुलाई 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) प्रमोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में एम एंड यू सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले तीन कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में जनवरी 2025 के लिए प्रीतपाल सिंह रंधावा, फरवरी 2025 के लिए रामचंद्र लहरे एवं मार्च 2025 के लिए बिन्नी पॉल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक के जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र और मिठाई का कुपन प्रदान कर सम्मानित किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।

मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार ने उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा, “भिलाई इस्पात संयंत्र को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में हमारे कार्मिकों का अमूल्य योगदान है। यदि वे अपने कार्यस्थल पर खुशहाल व सुरक्षित माहौल में पूर्ण लगन एवं समर्पण के साथ कार्य करें, तो इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव संयंत्र की उत्पादकता और गुणवत्ता पर पड़ता है।”

उन्होंने मेकेनिकल जोन में पदस्थ कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “इन कार्मिकों द्वारा संयंत्र के विभिन्न विभागों में अनुरक्षण एवं संधारण का कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ संपन्न कार्यों का परिणाम संयंत्र के उत्पादन पर परिलक्षित होता है।” उन्होंने उत्तम कार्य प्रदर्षन हेतु सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाईयां दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार लगन से कार्य करते हुए सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-एम एंड यू) बी गोपाल राव द्वारा किया गया। शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में सुरक्षा मानदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग द्वारा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कर्मचारियों को सम्मानित करना है।