Suchnaji

भिलाई इस्पात संयंत्र के OHP-B में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट का धमाल, बना नया रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात संयंत्र के OHP-B में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट का धमाल, बना नया रिकॉर्ड
  • ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल उत्पादन प्रक्रिया की टेक्नो-इकानॉमिक्स में महत्वपूर्ण सुधार सुनिश्चित हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-BHILAI Steel plant) के ओर हैंडलिंग प्लांट-बी (ओएचपी-बी) (Ore Handling Plant) स्थित लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट (Lump Iron Ore Crushing Unit) में जून 2024 माह में 1,04,473 टन की उच्चतम लंप क्रशिंग दर्ज किया गया। फरवरी 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 97,002 टन को पार करते हुए क्रशिंग यूनिट ने यह नया रिकॉर्ड बनाया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

नई क्रशिंग यूनिट आयरन ओर लंप को आयरन ओर फाइन्स में क्रश करती है, जिसका उपयोग सिंटर प्लांट द्वारा सिंटर बनाने के लिए किया जाता है। इस यूनिट का उद्घाटन 9 दिसंबर 2023 को किया गया था।

लंप अयस्क क्रशिंग यूनिट से क्रश्ड आयरन ओर फाइन्स की गुणवत्ता प्लांट की कैप्टिव खदानों में घटते आयरन ओर भंडार से आपूर्ति किए गए फाइन्स की तुलना में बेहतर है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

आयरन की उच्च मात्रा और न्यूनतम गैंग कम्पोनेंट के साथ, नई क्रशिंग यूनिट से क्रश्ड आयरन ओर फाइन्स से उत्पादित सिंटर अधिक क्षमता और बेहतर गुणवत्ता की होती है, जिसके परिणामस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस में हॉट मेटल उत्पादन प्रक्रिया की टेक्नो-इकानॉमिक्स में महत्वपूर्ण सुधार सुनिश्चित हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-CCD से रिटायर हो रहे 20 कर्मचारियों-अधिकारियों को CGM ने दिए टिप्स

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117