Bhilai Steel Plant: कमरे में सो रही कर्मचारी की बेटी पर टूटकर गिरा प्लास्टर, हड़कंप, देखें वीडियो

Bhilai Steel Plant: Plaster of the room broke and fell on the employee's daughter, commotion, Watch Video
  • बीएसपी कर्मचारी तत्काल बेटी को लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां उपचार किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के आवास में बीती रात हादसा हो गया। बीएसपी कर्मचारी की बेटी पर ही कमरे का प्लास्टर टूटकर गिर गया, जिससे अंदरुनी चोट लगी है। पीठ पर चोट लगने के बाद तत्काल सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक्सरे व प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

सेल बीएसपी के कोक ओवन (SAIL – BSP, Coke Oven) में कार्यरत पन्ना लाल चिवराम का परिवार सेक्टर 5 के सड़क नंबर 30 स्थित आवास संख्या 14/A में रहता है। 27 वर्षीय बेटी जागृति प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। हर दिन की तरह वह गुरुवार रात दीवान पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। नींद लगने पर वह वहीं, सो गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

रात 3 बजे अचानक से आवाज हुई। कमरे का प्लास्टर टूटकर उसकी पीठ पर गिर गया। पीठ के बल सोने की वजह से बाल-बाल बच गई, अन्यथा गंभीर चोट लग सकती थी। हादसे के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया। बीएसपी कर्मचारी तत्काल बेटी को लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां उपचार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

शुक्रवार सुबह पन्ना लाल स्टेट आफिस में शिकायत के लिए पहुंच चुके हैं। पन्ना लाल का कहना है कि मरम्मत आदि कार्य के लिए प्रबंधन से मांग की गई है, ताकि दोबारा इस तरह की घटना घर में न हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड