Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती

Bhilai Steel Plant employee injured in road accident admitted in ICU (1)
सेक्टर 9 हॉस्पिटल की आइसीयू में भर्ती किया गया है। जख्मी कर्मचारी का नाम मुन्ना लाल बताया जा रहा है। आइसीयू में इलाज जारी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited- SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी है। बीती रात ड्यूटी जाते समय बोरिया गेट के अंदर हादसा हुआ है। सड़क पर गंभीर रूप से जख्मी हालत में गिरे पाए गए।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

राहगीरों ने मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) को खबर दी। एम्बुलेंस घायल अवस्था में उन्हें एमएमपी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उन्हें सांस लेने आदि में तकलीफ बढ़ने की शिकायत पर आइसीयू में भर्ती किया गया है। जख्मी कर्मचारी का नाम मुन्ना लाल बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (Steel Melting Shop – 2) के कर्मचारी मुन्ना लाल के हादसे की खबर उनके परिवार वाले को दे दी गई। वहीं, बीएसपी के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों का कहना है कि गाड़ी स्लिप हुई होगी। वहीं, यह भी चर्चा है कि मवेशियों की वजह से हादसा हो सकता है। फिलहाल, इस बारे में कोई भी बात अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू