Bhilai Steel Plant हादसे में झुलसे 3 कर्मियों की दहलाने वाली फोटो देखिए

  • भिलाई स्टील प्लांट के एमएसडीएस 2 में हादसा हुआ है। इलेक्ट्रिकल फ्लैश की वजह से रेगुलर 2 कर्मचारी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) हादसे की फोटो दहलाने वाली है। 2 रेगुलर कर्मचारी सहित एक ठेका मजदूर झुलस गया है। कौन कितने प्रतिशत झुलसा है। स्थिति क्या है? कब तक डिस्चार्ज होने की उम्मीद है?

ये खबर भी पढ़ें : BSL News: बीके तिवारी से मिले भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने पदाधिकारी, चोरी का उठाया मुद्दा

तमाम सवाल कर्मचारियों की तरफ से उठाए जा रहे हैं। सूचनाजी.कॉम में विस्तार से पूरी जानकारी साझा की जा रही है ताकि कर्मचारियों की जिज्ञासा शांत हो सके। वहीं, तरह-तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म है। कोई सीधा आरोप लगा रहा है तो कोई विभागीय चूक की बात कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के नवनियुक्त निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मिलने पहुंचा SC-ST एसोसिएशन, बड़ी प्लानिंग पर रहेगा साथ

रेगुलर कर्मचारी मास्टर ऑपरेटर हीरालाल करीब 10% झुलस गया है। इसे डायबिटीज है। ऐसे में जख्म ज्यादा तकलीफ दे रहा है। दवाइयां पहले से चल रही है। इसको लेकर चिकित्सक काफी अलर्ट हैं। सांस लेने में तकलीफ है।

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग फ्लावर शो: गेट पर ही दहाड़ से आपका स्वागत करेगा शेर, प्रभु राम का दिखेगा चेहरा, चंद्रयान की झलक भी

इसलिए आक्सीजन दिया जा रहा है। झुलसने वालों में सबसे ज्यादा जख्म ओसीटी विकास कुमार को है। विकास 15% झुलस गया है। वहीं, ठेका मजदूर केशव  5% झुलसा है। हाथ में जख्म है। तीनों खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ED Works Skill Trophy Competition: बीएसपी कर्मचारियों को ट्रॉफी संग मिला 5000 तक

जानिए हादसा कहां और कैसे हुआ

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के एमएसडीएस 2 में हादसा हुआ है। इलेक्ट्रिकल फ्लैश की वजह से रेगुलर 2 कर्मचारी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गए। हादसे के बाद तीनों को मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। इसके बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : 35th National Federation Cup Handball Tournament: रेलवे की महिला टीम ने जीता स्वर्ण पदक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 4 बेटियों का कमाल

चिकित्सकों की टीम बेहतर उपचार में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नियमित कर्मचारी हीरालाल-मास्टर ऑपरेटर, विकास कुमार-ओसीटी और ठेका मजदूर केशव (एसडब्ल्यू) एसएमएस-2 के सब स्टेशन 28-आई में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे।

इसी समय इलेक्ट्रिक फ्लैश होने से हाथ और चेहरा झुलस गया। घटना सुबह 10:35 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से सेक्टर 9 भेज दिया गया है। बर्न यूनिट में इलाज हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी प्रोडक्शन का Bhilai Steel Plant ने लगातार दूसरे महीने बनाया रिकॉर्ड