- एसएमएस 3 के अधिकारी कर्मचारी तथा ठेका श्रमिको ने सभी एक साथ मिलकर बीओएफ एरिया में झाडू लगाया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर भिलाई इस्पात संयत्र के इस्पात गलन शाला-3 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी के आदर्शों को याद किया गया।
गांधी जी के अनुसार स्वच्छता सिर्फ एक जैविक आवश्यकता नहीं, बल्कि किसी भी सभ्य और विकसित मानव समाज के लिये आवश्यक मापदंड है। उनके इस “स्वच्छ भारत” के सपने को पूरा करनेके उद्देश्य से इस दिन देश में जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।
इसी कड़ी में एसएमएस 3 के अधिकारी कर्मचारी तथा ठेका श्रमिको ने सभी एक साथ मिलकर बीओएफ एरिया में झाडू लगाया तथा वहां के वातावरण और “स्वच्छ सुंदर”बनाया।
यह अभियान इस्पात गलन शाला 3 की विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं महाप्रबंधक पुष्पा एब्ररोस, महाप्रबंधक पी सतपथी, महाप्रबंधक एसके मिश्रा, महाप्रबंधक डी विजीत की अगुवाई में किया गया, जिसमे सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि वह अपने-अपने कार्य स्थल को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुरक्षित करेंगे।