Bhilai Steel Plant: E2 से E7 ग्रेड के अधिकारियों के लिए खास इवेंट, पढ़िए डिटेल

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel plant) के भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (Bhilai Management Development Center) (बीएमडीसी) में 27 और 28 जून 2024 को बीएसपी (BSP) के E2 से E7 ग्रेड अधिकारियों के लिए “इन्हेन्सिंग इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी (Enhancing Innovation and Creativity)” विषय पर दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में कुल 24 अधिकारी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बायोमैट्रिक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई, 6 BSP यूनियनों ने दायर किया परिवाद, BMS भी पहुंचा

अपने संबोधन में बीके गिरी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कंपनी की ट्रिपल बॉटम लाइन (Triple Bottom Line) को बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और हरित इस्पात के उत्पादन में नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन, सेल), एसपीएस जग्गी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन

एसपीएस जग्गी ने कार्यस्थल पर व्यक्ति द्वारा नवाचार की प्रक्रियाओं को अनलॉक करने में उठाए जाने वाले छोटे प्रयासों पर जोर दिया, जो नवाचार की संस्कृति को जन्म देने में सक्षम है।

महाप्रबंधक (एचआर- एलएंडडी) संजीव श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम में प्राप्त सीख को अपने कार्यस्थल पर विवेकपूर्ण तरीके से लागू करने का अनुरोध किया और संगठन में व्यवसायिक मान्यता में नवाचार के महत्व पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: वंदेभारत स्लीपर के बाद अब रेलवे शुरू करेगा वंदेभारत मेट्रो, इन स्टेशनों से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन

यह कार्यक्रम समूह कार्यों, गतिविधियों और लघु फिल्मों के साथ इनोवेशन और क्रिएटिविटी को समझाने, मिथकों, बाधाओं की पहचान करने, उन्हें दूर करने के तरीकों और कार्य योजना की तैयारी आदि के साथ प्रतिभागियों के लिए लाभदायक रहा।

यह इस वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला कार्यक्रम है और कुल 126 स्व-प्रेरित अधिकारियों के कवरेज के साथ श्रृंखला का पांचवां कार्यक्रम है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएमडीसी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ज्ञान-उत्सव 2024 L&D कॉन्क्लेव में BSP अधिकारियों ने जीते पुरस्कार