Bhilai Steel Plant: नक्सलियों के गढ़ में दनदनाती थी गोलियां, आज दग रहे गोल, देशभर की पहुंची 36 टीमें

  • स्वामी विवेकानन्द अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का हुआ आगाज।

  • तेलंगाना और उत्तराखंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ चैंपियनशिप का आगाज हुआ।

  • दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ और पांडिचेरी के बीच खेला गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ (सीएफए) के सहयोग से नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में 10 अप्रैल 2025 से 27 मई 2025 तक आश्रम के खेल परिसर में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

09 अप्रैल 2025 को प्रथम चरण में खेलने वाले 7 टीमों (आन्ध्र प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, दादरा नगर हवेली, चंडीगढ़, तेलंगाना और पांडिचेरी) के स्वागत के साथ ही इस चैम्पियनषिप का अनौपचारिक शुभारम्भ मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलुड़ मठ के स्वामी पूर्णानन्द जी ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट माइन्स) अरुण कुमार, महाप्रबंधक (रावघाट माइन्स) अनुपम बिष्ट, उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) सहीराम जाखड़, वरिष्ठ प्रबंधक (एल एंड ए) मनीष शुक्ला सहित भिलाई इस्पात संयंत्र, दल्ली राजहरा, रावघाट खदान समूह के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सहायक महासचिव मोहनलाल, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक उसेण्डी व सचिव अजित मेनन एवं आश्रम वार्ड पार्षद रामशिला नाग सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के अन्य साधुवृन्द, खेल प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा एक चित्रमय रिपोर्ट (Brief Pictorial Report) का विमोचन किया गया, जिसमें पिछले एक वर्ष में रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के चार प्रतियोगिताओं का वर्णन किया गया है।

श्री दासगुप्ता ने खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्षन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी व प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल, युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के मूल्यों के विकास के  साथ मानसिक एवं शारीरिक तंदरूस्ती के लिए भी आवष्यक है।

भिलाई इस्पात संयंत्र का हमेषा से प्रयास रहा है कि हमारे कार्यक्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में विषेषकर युवाओं को खेल, षिक्षा, कला तथा स्वरोजगारोन्मुख विधाओं में संवर्धन प्राप्त हो व नारायणपुर में समय-समय पर आयोजित होने वाले इन क्रीडा प्रतिस्पर्धाओं में भिलाई इस्पात संयंत्र के इस सोच को मूर्त रूप देने में अपनी महती भूमिका निभायी है।

इसके लिए संयंत्र प्रबंधन हर संभव सहयोग करने हेतु प्रयासरत है। पूर्व की तरह आने वाले वर्षों में भी नारायणपुर व अबूझमाड़ क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे, ऐसा हमें विष्वास है।

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के आयोजन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला और इस चैंपियनशिप के आयोजन में सहयोग हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी निगमित सामाजिक गतिविधियों के माध्यम दूरस्थ वनांचल व खदान से संबंद्ध क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और आजीविका विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।

विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में 10 अप्रैल 2025 को तेलंगाना और उत्तराखंड के बीच उद्घाटन मैच के साथ चैंपियनशिप का आगाज हुआ। दोनों राज्यों की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, निर्धारित समय में बिना कोई गोल के मैच बराबरी पर रहा। 10 अप्रैल को शाम 4:15 बजे दूसरा मुकाबला चंडीगढ़ और पांडिचेरी के बीच खेला गया।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से भारत के अंडर-23 टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से नियुक्त अधिकारीगण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करेंगे। समारोह में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से श्री विनोद, श्री दिनेश नायर, श्री संदीप नन्द तथा प्रतिभागी खिलाड़ी, कोच-प्रबंधक, रेफरी एवं अन्य अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल 28 राज्य व 7 केंद्रशासित प्रदेशों सहित एसएआई (SAI-भारतीय खेल प्राधिकरण) की कुल 36 टीम भाग लें रही है। खेल चैंपियनशिप खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने, प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने और उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं।