दोनों विभाग के ठेका मजदूरों ने एडब्ल्यूए की राशि नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से एक हैरान करने वाली खबर है। ठेका मजदूरों का हक मारने का आरोप लगाया गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और आरईडी-3 के मजदूरों को एडब्ल्यूए की राशि नहीं दी जा रही है। वेतन के अतिरिक्त दी जाने वाली राशि को ठेकेदारों ने दबा लिया है। इस बात की पुष्टि खुद पीड़ित मजदूरों ने की है।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के सदस्यता अभियान के तहत यूनियन कार्यालय में एसएमएस-3 व आरईडी-3 के 200 श्रम वीरों ने इंटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण किया। श्रमिकों ने बताया कि एसएमएस-3 में अनेक कंपनियां आउट सोर्स एवं ठेका के माध्यम से उत्पादन एवं इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल में कार्य कर रही है, जिसमें बड़ी कंपनियां एवं छोटी कंपनियां भी है।
एसएमएस-3 एवं आरईडी-3 भिलाई इस्पात संयंत्र का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। यहां अधिकांश कार्य कास्टर, फर्नेस, वीएडी, एवं आरएएच, शिपिंग, क्रेन, लेडल रिपेयर, रिफेक्ट्री से संबंधित जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्राइवेट कंपनियां आउट सोर्स के अंतर्गत कर रही हैं। सदस्यता के उपरांत श्रमिकों ने अपनी समस्याओं से यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू को अवगत कराया।
मजदूरों ने कहा-अधिकांश श्रमिकों को एडब्ल्यूए एवं छुट्टी की राशि और अंतिम भुगतान एवं निर्धारित वास्तविक वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। एडब्ल्यूए (एडिशनल वेलफेयर एमेनिटीज) सेल द्वारा निर्धारित, अतिरिक्त कल्याण सुविधाएं, प्रतिदिन 88 रुपया 49 पैसे एवं प्रतिमाह 2300 रुपया एवं 20 दिन कार्य करने पर 1 दिन की ईएल छुट्टी, भी ठेकेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
बीएसपी नोटिस बोर्ड में न्यूनतम वेतन संग नहीं दर्शाते एडब्ल्यूए की राशि
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने सदस्यता अभियान के तहत कई विभागों का दौरा किया तो दिखा वहां पर कार्मिक भवन एवं महाप्रबंधक के कार्यालय के कार्यालय में लगे नोटिस बोर्ड पर श्रमिकों को मिलने वाली पूर्ण राशि एवं सुविधाओं का विवरण नहीं दिया गया है। नोटिस बोर्ड में सिर्फ निर्धारित न्यूनतम वेतन ही लिखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL प्रशिक्षुओं के मम्मी-पापा का भी इलाज खर्च उठाएगा प्रबंधन, BIDU ने लिया श्रेय
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने सभी शिकायतों को भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण करवाने एवं जांच करने के लिए लिखित शिकायत करेंगे।
ठेका श्रमिकों का जल्द हो 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा
इंटक यूनियन उप महासचिव जयकुमार ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए लगातार 3 साल से प्रयास कर रही है, जबकि सेल के अन्य इकाइयों सामूहिक दुर्घटना बीमा हो गया है। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा अभी तक दुर्घटना बीमा नहीं हुआ है, जिससे श्रमिकों में काफी आक्रोश है और कभी भी संयंत्र में अप्रिय स्थिति हो सकती है। सदस्यता अभियान में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखी राम साहू, नवीन कुमार, इंद्रमणि, जयकुमार आदि उपस्थित थे।