Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

Bhilai Steel Plant vacates big house from 2 encroachers
भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट बसु मित्र दीवान की मौजूदगी में कार्यवाही की।
  • बीएसपी आवास को कब्जा मुक्त कर दोनों डिक्री पारित आवासों को संपदा न्यायालय को सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) ने एक बार फिर सेक्टर एरिया के कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की है। संपदा न्यायालय के आदेश पर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट बसु मित्र दीवान की मौजूदगी में कार्यवाही की।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

भारी पुलिस बल, कोतवाली थाना की उपस्थिति में बड़ी कार्यवाही की गई। बीएसपी आवास (BSP House) को कब्जा मुक्त कर दोनों डिक्री पारित आवासों को संपदा न्यायालय को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा बर्थ-डे

संपदा न्यायालय (Estate Court) के आदेश के अनुपालन में आवासों के अवैध कब्जाधारी के बेदखली कार्यवाही की। कब्जा मुक्त आवास को सील किया गया। उपरोक्त कार्यवाही का पंचनामा रिपोर्ट गवाहों की मौजूदगी में तैयार किया गया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिग जन सम्पर्क विभाग द्वारा की गयी है।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

बेदखल की कार्यवाही के पश्चात रिक्त करवाए गए आवास का वेकेशन प्रतिवेदन रखरखाव कार्यालय के अनुभाग अधिकारी द्वारा तैयार करावाया गया। इस दौरान नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग कर्मचारिगण भी मौके पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग कोतवाली थाना, कार्यपालक मजिस्ट्रेट बसु मित्र दीवान, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित) के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित विद्युत अभियांत्रिकी, सिविल अभियांत्रिकी विभाग शामिल थे। विभागीय संसाधनों ट्रैक्टर, जीप, मालवाहक सहित अन्य समान के साथ लगभग 100 लोगों की टीम कार्यवाही में शामिल थी।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक