भिलाई स्टील प्लांट के CGM इंचार्ज आयरन तापस दासगुप्ता को मिला IIM ATM 2024 व NMA अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant's CGM Incharge Iron Tapas Dasgupta received IIM ATM 2024 and NMA Award
  • IIM के President Sajjan Jindal के हाथों तापस दासगुप्ता को अवॉर्ड दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सीजीएम इंचार्ज आयरन को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा गया है। भारतीय धातु संस्थान कोलकाता की ओर से सीजीएम इंचार्ज तापस दासगुप्ता को सम्मानित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

Rajat Dikshit

आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड दिया गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL), भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) को ब्लास्ट फर्नेस आधारित लौह निर्माण के क्षेत्र में उनके मौलिक योगदान के लिए 2024 आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

IIM के President Sajjan Jindal के हाथों तापस दासगुप्ता को अवॉर्ड दिया गया है। डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर जीकेवीके, बैंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय

समारोह में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कई अधिकारी भी शामिल हुए। IIM Bhilai के ज्वाइंट सेक्रेटरी उदय भानु तिवारी, कोषाध्यक्ष एसएसएस मूर्ति भी तापस दासगुप्ता के साथ समारोह में उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारियों ने बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी @67: National Mineral Development Corporation का 67वां स्थापना दिवस, ये रहा खास

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) समेत स्टील इंडस्ट्री में तापस दासगुप्ता जाना-पहचाना नाम है। ब्लास्ट फर्नेस में उनकी सेवाओं को याद किया जाता है। टीम वर्क पर फोकस करने वाले तापस दासगुप्ता कार्यवाहक ईडी की भी भूमिका निभाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान