Bhilai Township: चोरों के निशाने पर पानी का वाल्व, लगातार चोरी से झेल रहे रहवासी, सेक्टर-9 में बदला पानी सप्लाई का समय

  • भिलाई टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति एवं जल आपूर्ति हेतु परिवर्तित समय के सन्दर्भ में

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के पीएचई अनुभाग द्वारा टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों से जल आपूर्ति में आ रही समस्या का समाधान कर पानी सप्लाई को बहाल किया गया। 18 मार्च की रात को बीएसपी टाउनशिप के हॉस्पिटल सेक्टर क्षेत्र में क्वाटर नम्बर डी 36/37 के पास दो वाल्व के सामान को अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

इसके बाद पुनः 19 मार्च 2024 की रात सेक्टर 9 (Sector 9) के सड़क SPA/24 के पीछे वाल्व का सामान चोरी कर लिया गया। इसकी वजह से हॉस्पिटल सेक्टर व सेक्टर 9 की जल आपूर्ति  प्रभावित हो गई थी। जिसे नगर सेवायें विभाग के पीएचई अनुभाग द्वारा मरम्मत करके तुरंत पानी सप्लाई को बहाल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: सेक्टर-1 व सेक्टर-4 में 21 मार्च को नहीं आएगा पानी

22 मार्च को पुनः सेक्टर 9 क्षेत्र में सेंट्रल एवेन्यू के बाजू में नहर के पास स्थित दो वाल्व एवं सड़क 7 व सड़क 10 के बीच स्थित वाल्व के कवर को चोरी कर लिये जाने की वजह से सेक्टर 9 के कुछ हिस्सो में तथा सेक्टर 8 क्षेत्र की जल आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई थी। जिससे उक्त क्षेत्रों के निवासियों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति के लिए परेशानी बढ़ गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

इसे भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के पीएचई अनुभाग द्वारा सुबह 11 बजे तक मरम्मत करके पानी सप्लाई को बहाल किया गया। पूर्व के घटना क्रम की जानकारी लिखित में 20 मार्च को सेक्टर 6 थाना प्रभारी को दे दी गई हैं, जिसमें टाउनशिप में इस तरह चोरी की घटनाओं के चलते आम नागरिकों को होने वाली असुविधाओं का उल्लेख किया गया है। पुलिस प्रशासन से टाउनशिप में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

टाउनशिप के नागरिकों से भी अपील की जाती है कि अपने आसपास संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में प्रशासन को तुरन्त सूचित करें, जिससे आवश्यक सेवाओं जैसे जल आपूर्ति आदि के सुचारू संचालन में मदद मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस बैठक: 39 माह के बकाया एरियर पर बड़ी खबर

इधर-भिलाई टाउनशिप सेक्टर 9 के सड़क 1 से 4 तक जल आपूर्ति का परिवर्तित समय

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 9, सड़क 1 से 4 तक जल आपूर्ति का समय अब 23 मार्च 2024 से अगली सूचना तक सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक होगा। सेक्टर 9 के शेष क्षेत्रों में जल आपूर्ति के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। यह जानकारी नगर सेवायें विभाग के पी एच ई अनुभाग के माध्यम से दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  श्रीरामनवमी की तैयारियों को लेकर बड़ा अपडेट