Suchnaji

BSP के सेक्टर 9 हॉस्पिटल को PGI बनाने की आवाज भिलाई विकास मंच ने फिर उठाई, DIC तक बात पहुंचाई

BSP के सेक्टर 9 हॉस्पिटल को PGI बनाने की आवाज भिलाई विकास मंच ने फिर उठाई, DIC तक बात पहुंचाई
  • भिलाई विकास मंच के संयोजक ने कहा सस्ती चिकित्सा का अधिकार भिलाई के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और यह सेक्टर 9 अस्पताल के उन्नयन के पश्चात ही संभव है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर-9 हॉस्पिटल को PGI बनाने की आवाज भिलाई विकास मंच ने फिर उठाई है। संयोजक नितेश मिश्रा के नेतृत्व में पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का उन्नयन कर PGI (Post Graduation Institute Of Medical Sciences) के रूप में विकसित किया जाए। इस मांग का ज्ञापन प्रभारी निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र को उल्लेखित ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (आईआर) कार्यालय को सौंपा गया है। भिलाई वासियों के अच्छी चिकित्सा सस्ती चिकित्सा की मांग का पत्र आइआर के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा गया है।

AD DESCRIPTION

SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

बता दें कि 12 मार्च को भिलाई विकास मंच द्वारा आयोजित गोल मेज मीटिंग में भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों के उपस्थित प्रबुद्ध जनों के माध्यम से पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की वर्तमान दशा देखते हुए चिकत्सालय का उन्नयन कर उसे स्नात्तोत्कार चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के रूप में विकसित करने का फॉर्मूला बनाया गया था। मांग का प्रस्ताव बैठक के माध्यम से पारित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार में जो काम 50 साल में नहीं हुआ, अब हो रहा, 1 करोड़ से बैकलाइन की सफाई और रंगाई

इसके बाद समाज में विभिन्न बैठकों के माध्यम से बैठक के प्रस्ताव को भिलाई वासियों के मध्य रखा गया। मुहिम के द्वितीय चरण में प्रभारी निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र को ज्ञापन सौंपा गया है। भिलाई विकास मंच के संयोजक ने कहा सस्ती चिकित्सा का अधिकार भिलाई के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और यह सेक्टर 9 अस्पताल के उन्नयन के पश्चात ही संभव है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Exam Result 2023: बोकारो स्टील प्लांट के DGM रमेश की बेटी ऋषिमा बनी झारखंड टॉपर…!

आने वाले समय जनता की मांग को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाते हुए सार्वजनिक सभाओं, हस्ताक्षर अभियान के पश्चात क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जनता की मांग से अवगत करवाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में नितेश मिश्रा सयोजक भिलाई विकास मंच, अशोक जैन, आयुष उपाध्याय, हिंदू युवा मंच के संयोजक सुरेंद्र जैन, अरुण सिंह उपस्थित थे।