- हत्या के बाद युवक के सोने की चेन भी पार कर दिया गया।
- बैंक अकाउंट से नाबालिग ने तीन लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ से दिल दहला देनी वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। प्रदेश के बिलासपुर संभाग में युवक की हत्या कर दी गई। नाबालिग प्रेमिका और प्रेमी ने लूट के इरादे दिए वारदात के बाद युवक के 17 टुकड़े कर दिए। लाश को बोरी और स्कूल बैग में भरकर डैम के पास में फेंक दिया।
कोरबा पुलिस ने इस मामले का शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मोहम्मद वसीम अंसारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके लाश को बोरे और स्कूल बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंस दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपितों को ओडिशा से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पहले मोहम्मद वसीम अंसारी के साथ सोशल मीडिया में दोस्ती हुई।
दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। फिर मोहम्मद वसीम अंसारी को बिलासपुर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया गया।
बताया जा रहा है कि मृत झारखंड का रहने वाला था। दुबई में नौकरी करता था। दोनों की सोशल साइट पर फ्रेंडशिप होने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को लूट के इरादे से बिलासपुर बुलाया था।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक के सोने की चेन भी पार कर दिया गया। जबकि उसके बैंक अकाउंट से नाबालिग ने तीन लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। कुछ समय पहले हुई मित्रता के कारण नाबालिग प्रेमिका युवक के फोन का पासवर्ड जानती थी।