Big Breaking: सोशल मीडिया का Love, दुबई से बुलाया Chhattisgarh, नाबालिग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर किए 17 टुकड़े

  • हत्या के बाद युवक के सोने की चेन भी पार कर दिया गया।
  • बैंक अकाउंट से नाबालिग ने तीन लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ से दिल दहला देनी वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। प्रदेश के बिलासपुर संभाग में युवक की हत्या कर दी गई। नाबालिग प्रेमिका और प्रेमी ने लूट के इरादे दिए वारदात के बाद युवक के 17 टुकड़े कर दिए। लाश को बोरी और स्कूल बैग में भरकर डैम के पास में फेंक दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

कोरबा पुलिस ने इस मामले का शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मोहम्मद वसीम अंसारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके लाश को बोरे और स्कूल बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंस दिया।

Big Breaking Fell in love through social media, called from Dubai to Chhattisgarh, minor girlfriend and boyfriend killed her together, cut the body into 17 pieces

पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपितों को ओडिशा से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पहले मोहम्मद वसीम अंसारी के साथ सोशल मीडिया में दोस्ती हुई।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Big Breaking: सैक्स रैकेट का खुलासा, 7 धराए, पहली बार कम उम्र की लड़कियां भी पकड़ाई, देखिए वीडियो

दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। फिर मोहम्मद वसीम अंसारी को बिलासपुर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृत झारखंड का रहने वाला था। दुबई में नौकरी करता था। दोनों की सोशल साइट पर फ्रेंडशिप होने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को लूट के इरादे से बिलासपुर बुलाया था।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की जान खतरे में, चाकू लेकर घुसे 5 चोर, CISF पर उठी अंगुली

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद युवक के सोने की चेन भी पार कर दिया गया। जबकि उसके बैंक अकाउंट से नाबालिग ने तीन लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। कुछ समय पहले हुई मित्रता के कारण नाबालिग प्रेमिका युवक के फोन का पासवर्ड जानती थी।

ये खबर भी पढ़ें Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की कैंटीन में गिरा कर्मचारी, मचा हड़कंप, पिछले दिनों रेस्ट रूम में मिल चुकी है लाश