- 25 से 31 जुलाई तक जयंती स्टेडियम में होगी कथा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (International Katha Vachak Pandit Pradeep Mishra) छत्तीसगढ़ आ रहे है। प्रदेश के दुर्ग जिला स्थित भिलाई में सात दिवसीय कथा का वाचन करेंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख से कथा सुनने सात दिनों तक प्रदेश भर से और दूसरे राज्यों से लाखों श्रद्धालु भिलाई आएंगे।
ऐसे में बाहर से आने वाले श्रोताओं सहित लोकल श्रोताओं की पहुंच सुगम हो पाए, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्लानिंग की है। साथ ही अचानक आने वाली भीड़ के कारण शहर में यातायात व्यवस्था बदल जाएगी, जिससे शहरवासियों को दिक्कतों से निजात दिलाने दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने पूरी प्लानिंग कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल
हम आपको बता दें कि 25 जुलाई गुरुवार से 31 जुलाई बुधवार तक सिविक सेंटर स्थित जयंती स्टेडियम ग्राउंड में सिहोर, मध्यप्रदेश वाले अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।
शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा आगंतुक भक्तजनों के सुरक्षित और सुगम ट्रैफिक व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा की तरफ से कथा स्थल तक आने वालों के लिए रूट तय किया गया है। साथ ही पार्किंग एवं डायवर्ट भी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में अब खटारा नहीं, दिखेगी चमचमाती गाड़ियां, पढ़िए डिटेल
देखिए रूट और पार्किंग की प्लानिंग
राजधानी रायपुर, कुम्हारी, चरोदा और भिलाई-3 की तरफ से आने वाली गाड़ियां टाटीबंध, कुम्हारी, सिरसा गेट चौक, खुर्सीपार चौक, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अंडरब्रिज, मुर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा (सेल परिवार चौक), सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड में गाड़ी पार्क करेंगे। यहां से कथा स्थल पैदल जाएंगे।
-कबीरधाम, बेमेतरा, धमधा की तरफ से आने वाली गाड़ियां धमधा, धमधा नाका फ्लाईओवर ब्रिज, ग्रीन चौक, राजेंद्र पार्क चौक, वायशेप फ्लाई ओवरब्रिज, बत्तीस बंगला, सेक्टर-9 चौक, ग्लोब चौक सेक्टर-6 से आते हुए पुलिस ग्राउंड में पार्किंग करके कथा स्थल पैदल जाएंगे।
-राजनांदगांव, बालोद की तरफ से आने वाली गाड़ियां राजनांदगांव, बालोद, पुलगांव चौक, महाराजा चौक, जेल तिराहा चौक, DPS चौक, भिलाई निवास कटिंग से हैलीपेड ग्राउंड, क्रिकेट ग्राउंड में गाड़ी पार्क करके कथा स्थल पैदल जाएंगे।
-धमतरी, पाटन की तरफ से आने वाली गाड़ियां धमतरी, पाटन, उतई, उतई तिराहा, DPS चौक, भिलाई निवास कटिंग, हैलीपेड ग्राउंड, क्रिकेट ग्राउंड में गाड़ी पार्क करके कथा स्थल पैदल जाएंगे।
-VIP पास वाले गाड़ी चालक बेरोजगार चौक से एंट्री करके अपनी गाड़ी सेक्टर-5 स्थित शहीद पार्क के अपोजिट पार्क करेंगे।
-उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौराहे तक किसी भी तरह की भारे वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
–जयंती स्टेडियम कटिंग फॉरेस्ट एवेन्यू (Jayanti Stadium Cutting Forest Avenue) मार्ग से कथा स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आवाजाही प्रतिबंध रहेगा।
-दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि दिक्कतों से बचने के लिए जयंती स्टेडियम स्थित कथा स्थल आवाजाही के लिए उपरोक्त रोड का इस्तेमाल कर सकते है।
-शिवमहापुराण कथा के समय इस पूरे इलाके में किसी भी तरह के भारी वाहन का आना पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: पत्रकार कोमल की बेटी अस्पताल में मौत से हारी, आज अंतिम संस्कार