Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, कोक ओवन के 4 मजदूर जख्मी, टूटी हाथ-पैर की हड्‌डी

  • चारों जख्मी मजदूरों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से एक और दुखद खबर आ रही है। कोक ओवन नंबर 8 में हादसा हो गया है। 4 मजदूर जख्मी हो गए हैं। 2 मजदूरों ही हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant से बड़ी खबर, सफल रही पहली रेल ब्लूम की सीक्वेंस कास्टिंग

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कोक ओवन 8 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। कार्य के दौरान ही हादसा हुआ है। 4 ठेका मजदूर चोटिल हुए हैं। चारों जख्मी मजदूरों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant से 12 अधिकारी और 48 कर्मचारियों की विदाई, हाथों में आया ये

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कार्मिकों के मुताबिक कोक ओवन की बैटरी नंबर 8 के आर्च को तोड़ते समय हादसा हुआ है। आर्च ढह गया। इसकी चपेट में ठेका मजदूर उलसी बाई साहू, अशोक पंडित, लोकनाथ, भीखम साहू आ गए और जख्मी हो गए हैं। उलसी और भीखम का पैर और हाथ फैक्चर हुआ है। अशोक पंडित और लोकनाथ का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: बिलासपुर और रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का बदला समय

हादसे की खबर मिलते ही इंटक ठेका यूनियन (INTUC Contract Union) के अध्यक्ष संजय साहू मौके पर पहुंचे। घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों से बातचीत की। वहीं, घायलों को मुआवजा देने के लिए भी ठेका एजेंसी से बातचीत की है।