Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस

  • 12 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को सौंप दी जाएगी। 29 व 30 जनवरी को हड़ताल है।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बोनस, बकाया एरियर आदि मुद्दों को लेकर फुल एनजेसीएस की मीटिंग 20 जनवरी को प्रस्तावित है। 19 जनवरी की तारीख पर चर्चा हुई, लेकिन इस दिन कई यूनियनों के नेता दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज दूसरे दिन भी पहुंचे कर्मचारियों के पास

इस वजह से 20 तारीख पर सहमति बनती दिख रही है। सेल प्रबंधन की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की जाएगी। किसी समय भी इसका पत्र जारी हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि 20 को ही बैठक होनी तय है। एनजेसीएस बैठक में करीब 2 दर्जन नेता, सेल चेयमरैन, डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर फाइनेंस शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : पिछली हड़ताल से पहले SAIL प्रबंधन ने की थी 6 दिन तक वर्चुअल बैठक, अबकी क्यों नहीं…

नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) सदस्य सीटू के नेता ललित मोहन मिश्र ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि 20 तारीख को मीटिंग लगभग तय है। इससे पहले 12 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को सौंप दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 50 हजार रुपए मिलेगा शादी के लिए, यहां कीजिए आवेदन

एनजेसीएस सदस्य (NJCS Member) इंटक नेता बीएन चौबे ने कहा कि 19 तारीख को मीटिंग को लेकर इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस तैयार थे, लेकिन एक अन्य यूनियन इस तारीख को तैयार नहीं थी। इसलिए अब 20 तारीख पर ही सहमति बन रही है। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्‌डी पहले ही बोल चुके हैं कि बैठक 19 को हो या 20 को, इंटक मौजूद रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बीएसएल ने Value Added Products के लिए राम चरण प्राइवेट लिमिटेड से किया MOU साइन

वहीं, एचएमएस के महासचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि 19 और 20 को बैठक का प्रस्ताव प्रबंधन की तरफ से आया है। फिलहाल, 19 की तारीख को लेकर संशय की स्थिति बन रही है। 20 तारीख पर अधिकतर लोग सहमत हैं। अब देखना यह है कि प्रबंधन क्या तारीख तय करती है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: पति करते हैं प्लांट में काम, पत्नीजी ने जाना RSP कैसे कर रहा देश का नाम

फुल एनजेसीएस बैठक में सेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल करने पर फैसला होना है। 1 जनवरी 2017 के वेतन समझौते का एमओयू साइन हो चुका है। लेकिन, आज तक इसकी कई शर्तों को लागू नहीं किया गया है। यह आधा-अधूरा ही है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए

वहीं, बोनस को लेकर भी विवाद बना हुआ है। तमाम मुद्दों को लेकर एनजेसीएस यूनियनों ने 29 व 30 जनवरी को दो दिवसीय सेल में हड़ताल का फैसला लिया है। 12 जनवरी को स्ट्राइक नोटिस दिया जाएगा। अब देखना यह है कि हड़ताल से पहले एनजेसीएस बैठक में क्या-क्या तय होता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा की जांच करेगी CBI, मंत्रिपरिषद का फैसला