Suchnaji

Big Breaking News: Biometric-RFID पर SAIL की बढ़ी मुसीबत, CAT में मुकदमा

Big Breaking News: Biometric-RFID पर SAIL की बढ़ी मुसीबत, CAT में मुकदमा
  • बायोमेट्रिक (Biometric) और आरएफआईडी लिंक्ड उपस्थिति प्रणाली (RFID Linked Attendance System) के खिलाफ लड़ाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के खिलाफ हर स्तर पर घेराबंदी की जा रही है। ट्रेड यूनियन और कर्मचारियों ने Biometric और RFID को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कैट में मुकदमा दायर कर प्रबंधन की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। कर्मचारी प्रबंधन के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बायोमैट्रिक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई, 6 BSP यूनियनों ने दायर किया परिवाद, BMS भी पहुंचा

AD DESCRIPTION

दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों की तरफ से एक ग्रुप ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। बायोमेट्रिक (Biometric) और आरएफआईडी लिंक्ड उपस्थिति प्रणाली (RFID Linked Attendance System) के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal- CAT) में मुकदमा दायर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन

मुकदमा करने वाले पक्ष का कहना है कि बायोमेट्रिक (Biometric) और आरएफआईडी लिंक्ड उपस्थिति प्रणाली (RFID Linked Attendance System) के नाम पर श्रमिकों को मजबूर किया जा रहा है। इसके खिलाफ, दुर्गापुर स्टील कारखाने के श्रमिकों ने प्रबंधन के आक्रामक रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने का दम भरा है। फिलहाल, कैट में मामला पहुंच चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: वंदेभारत स्लीपर के बाद अब रेलवे शुरू करेगा वंदेभारत मेट्रो, इन स्टेशनों से दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन

कैट में लड़ाई लड़ने वाले के समर्थन में डीएसपी के कई कर्मचारी आर्थिक रूप से उनका समर्थन कर रहे हैं। इस लड़ाई की उनकी भावना के लिए पूर्ण नैतिक समर्थन दे रहे हैं। सीटू की तरफ से भी समर्थन किया गया है। दुर्गापुर और अलॉय स्टील प्लांट सीटू के पदाधिकारी कानूनी मदद देने के लिए भी सामने आ गए हैं।

इस पूरे मामले की पुष्टि दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों और सीटू पदाधिकारी ने सूचनाजी.कॉम से की है। आधारिक रूप से प्रबंधन को एक-दो दिन में नोटिस भी मिल जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ज्ञान-उत्सव 2024 L&D कॉन्क्लेव में BSP अधिकारियों ने जीते पुरस्कार