BIG BREAKING: Durg में कांग्रेस का तगड़ा प्रदर्शन, सड़कें ब्लॉक, भूलकर भी यहां से न जाएं, नहीं तो फसेंगे, Police ने बनाया रुटचार्ट

  • धरना और प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों की गाड़ियां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (DEO Office) के ग्राउंड में पार्क की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में आज यानी 24 अगस्त को कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश संगठन से लेकर राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI, किसान कांग्रेस और कई जिलों के नेता, कार्यकर्ता जुटेंगे।

ऐसे में प्रदर्शन स्थल में नेताओं की भारी भीड़ रहेगी। दुर्ग के हिन्दी भवन के सामने, महात्मा गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेसजन जुटेंगे। ऐसे में शहर के इस प्रमुख इलाके के साथ ही इस मेन रोड में आवाजाही भी काफी प्रभावित रहेगी। तो आप अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या मार्केट की ओर कैसे जाए इसके बारे में @Suchnaji.com News आपको विस्तार से बताने जा रहा है।

देखिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का डायवर्सन प्लान

1) गंजपारा की तरफ से आने वाली कार, बाइक को गंजपारा, कचहरी गेट, रजिस्ट्री कार्यालय, BJP ऑफिस, CSP ऑफिस होते हुए मर्च्युरी मार्ग से आवाजाही कर सकते है।

2) राजेन्द्र पार्क की तरफ से आने वाली गाड़ियां चर्च गेट, चौपाटी टर्निंग, उतई ऑटो स्टैंड, पोटिया चौक होते हुए पुलगांव चौक की ओर से आना-जाना कर सकते है।

3) इंदिरा मार्केट की तरफ से आने वाली गाड़ियां CSP ऑफिस, BJP ऑफिस, रजिस्ट्री कार्यालय, कचहरी गेट के सामने से गंजपारा की ओर जा सकते है।

4) महावीर कॉलोनी, सीता राइस मिल, गंजपारा की तरफ से आ-जा सकते है।

5) धरना और प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों की गाड़ियां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (DEO Office) के ग्राउंड में पार्क की जाएगी।

6) पुलगांव से बस स्टैंड दुर्ग की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां पुलगांव चौक से पोटिया चौक, उतई ऑटो स्टैंड तिराहा, बस स्टैंड का इस्तेमाल करके अपने गंतव्य तक जा सकते है।

7) इस दौरान दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।