- हेराफेरी के मामले में अन्य फरार आरोपियों की हो रही तलाश।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वक्त छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के भिलाई से दुर्ग पुलिस ने कोयला का ‘काला’ काम करने वालों को धर-दबोचने में सफलता पाई है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: आवास कब्जा करने वालों पर अब FIR की तैयारी
दुर्ग पुलिस ने बताया कि जिले के जामुल स्थित ACC सीमेंट कंपनी में कोयले की हेरा-फेरी करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कोयले की हेरा-फेरी करने वाले तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर है, जो ट्रक ड्राइवरी के आड़ में कोयला का हेरफेर कर रहे थे। हेराफेरी में संलिप्त दो ट्रक के मालिक फरार बताए जा रहे है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमार रही है।
ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST, LIC पर ये मांग
गौरतबल है कि 22 जून 2024 को ACC सीमेंट कंपनी के प्रबंधक द्वारा एक लिखित शिकायत पेश किया गया, जिसमें ACC कंपनी में दीपका खदान से मंगाए जाने वाले कोयला में हेर-फेर किए जाने का उल्लेख किया गया। शिकायत के आधार पर जामुल थाने में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना में दीपका खदान (कोरबा) से जी-11 ग्रेड के कोयला ACC कंपनी के लिए परिवहन करना था, जिसे बीच मार्ग में तीन ट्रक CG 10 BS 8330, CG 11 AB 7704, CG 04 LR 7645 के वाहन चालकों के द्वारा कोयले को बदली कर निम्न गुणवत्ता का कोयला कम्पनी पहुंचाया जा रहा हैं।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक (SP) IPS जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनन्दन राठौर, छावनी नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) हरीश पाटिल के गाइडेंस में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई।
इस पर जामुल थाने के निरीक्षक (TI) कपिल देव पाण्डेय और उनकी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के मुताबिक घटना के बाद से फरार आरोपी नवागांव मोहदा, बिलासपुर निवासी लव कुमार साहू (29) पिता देवी प्रसाद साहू, नवागांव बिलासपुर निवासी रूपेश कुमार साहू (21) पिता दुर्गा प्रसाद और झलफा हिर्री बिलासपुर निवासी राजेंद्र प्रजापति (29) पिता चंद्रभान प्रजापति को हिरासत में लिया गया।
तीनों आरोपियों ने कहा कि कोयला को दीपका खदान से लाते वक्त बीच मार्ग में सारागांव कोयला डिपो में ट्रक मालिक जगदीश साहू और कैलाश साहू के कहने पर कोयला में हेर-फेर कर अच्छी ग्रेड का कोयला को बदली कर निम्न गुणवत्ता का कोयला को ACC जामुल में पहुंचाया जाता था। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय जिला दुर्ग में पेश किया गया हैं। जबकि दोनों ट्रक मालिकों की पतासाजी की जा रही हैं।
इस कार्रवाई में जामुल थाने के आरक्षक चेतमान गुरुंग, आरक्षक गंभीर जाट, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक सैमुअल, आरक्षक अरविन्द सिंह और आरक्षक रत्नेश शुक्ला का उल्लेखनीय योगदान रहा।