Suchnaji

Big Breaking: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां सुर्खियों में…लहरा रही थीं पिस्तौल, थी फरार, पुलिस ने दबोचा, पिता पर ACB की नजर

Big Breaking: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां सुर्खियों में…लहरा रही थीं पिस्तौल, थी फरार, पुलिस ने दबोचा, पिता पर ACB की नजर
  • पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमका रही थी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही हैं। प्रदेश की विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार हो चुकी है। पूजा की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने धर-दबोच लिया। महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर को नहाड से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें मोदी जी…! अब से पहले इतने मायूस नहीं थे EPS 95 के 78 लाख पेंशनभोगी

बीते दिनों ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर कई तरह के आरोप लगने के बाद उनकी मां मनोरमा का विवादित वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में मनोरमा जमीन विवाद में पिस्टल लहरा रही थी। टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) में बाउंसर्स के साथ पहुंची मनोरमा जमीन से बेदखल होने अन्न दाताओं को अपने रसूख का धौंस दिखा रही थी।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से कोहराम, पत्नी को मिलेगी एस-1 ग्रेड में नौकरी

इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था, जो पूजा खेडकर पर विवाद बढ़ने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सर्कुलेट होने के बाद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में शिकायत होने की भनक लगते ही मनोरमा फरार हो गई थी, जिसे हिरासत में लेने पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही थी।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.25% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

लेकिन, अंततः मनोरम को पुणे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस जांच–पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के साक्ष्य और वीडियो में मौजूद अन्य सामग्रियों के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.25% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

पिता को ACB ने घेरा

पुणे के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूजा के पिता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी दिलीप खेडकर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ACB ने तमाम शिकायतों के बाद दिलीप खेडकर पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ओपर इंक्वायरी की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें मशरूम लेडी ऑफ़ दुर्ग: नमो ड्रोन दीदी के खाते में अब आ रहा खटाखट-खटाखट पैसा, सीखिए बिजनेस का तरीका

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117