ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500, डीए और मेडिकल पर गोवा में 24 को बड़ी बैठक

Big meeting on 24th in Goa on EPS 95 minimum pension 7500, DA and medical
एनएसी की गोवा में 24 नवंबर को बैठक। पेंशनभोगियों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सुझाव लिए जाएंगे।
  • ईपीएफओ और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन जारी है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) का आंदोलन सोशल मीडिया (Social Media) पर रफ्तार पकड़े हुए है। साथ ही जमीन पर भी इसका असर दिख रहा है। हर पेंशनभोगी कुछ न कुछ भड़ास निकाल रहा है। Baburay Naik ने सभी ईपीएस 95 सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों को जानकारी दी कि  ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500, डीए और मेडिकल पर गोवा में बैठक है। इसे कमांडर अशोक राउत-राष्ट्रीय अध्यक्ष, ईपीएस 95 एनएसी गोवा के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को संबोधित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: 49 हजार ईपीएस पेंशनभोगियों को मिली 11 करोड़ पेंशन, मंत्री ने की ये घोषणा

24 नवंबर दिन रविवार को जय संतोषी माता मंदिर, न्यू वड्डेम, वास्कोडिगामा गोवा में सभा है। ईपीएस 95 कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों से अनुरोध किया गया है कि वे बड़ी संख्या में परिवार और दोस्तों के साथ बैठक में भाग लें। अपने वृद्धावस्था पेंशन लाभों के बारे में जानने का अवसर है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट

पेंशनभोगी सी उन्नीकृष्णन ने कहा-मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन हमारे सामने एक समस्या है। यानी हमारे पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन या सम्मान नहीं कर रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Pensioners Association ने PM Modi से की सीधी डिमांड, ईपीएस 95 हायर पेंशन पर EPFO की खुली पोल

अब जैसा कि स्थिति उनके रवैये के अनुसार है, वह शायद भारत संघ के राष्ट्रपति की भी बात नहीं सुनते। इसलिए, ऐसी मीटिंग के लिए अपना समय बर्बाद करने का क्या फायदा है। अगर हमें कुछ राहत चाहिए तो हमें अपनी वर्तमान सरकार को बाहर निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन