Big News: भिलाई स्टील प्लांट के 6 जीएम का बोकारो, राउरकेला और बर्नपुर स्टील प्लांट ट्रांसफर, CGM बनकर हो सकती है घर वापसी

Big News: 6 GMs of Bhilai Steel Plant transferred to Bokaro, Rourkela and Burnpur Steel Plants
  • बीएसपी के जीएम एचआर एच शेखर को बोकारो स्टील प्लांट का जीएम एचआर बनाया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर है। 6 जनरल मैनेजर का राउरकेला स्टील प्लांट(Rourkela Steel Plant), बोकारो और इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ट्रांसफर कर दिया गया है। लंबे समय से बीएसपी में डटे जीएम का ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया है। अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में बतौर सीजीएम इनकी घर वापसी हो सकती है। इसलिए अभी भिलाई से हटाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

Vansh Bahadur

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के जीएम सप्तऋषी सेनगुप्ता को बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल-एचएसएम का जीएम बनाया गया है। वहीं, बीएसपी के जीएम पीपीसी मनोज जैन को राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) ट्रांसफर किया गया है। इन्हें पीपीसी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

जीएम पीपीसी वीएमवी कृष्णा को इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) का पीपीसी डिपार्टमेंट सौंपा गया है। बीएसपी के हैवी मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल के जीएम मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी का राउरकेला स्टील प्लांट के टाउन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस

यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के जीएम आरके मुखर्जी को आइएसपी बर्नपुर के वायर रॉड मिल का जीएम बनाया गया है। इसी तरह बीएसपी के पर्सनल डिपार्टमेंट में लंबे समय से डटे एच शेखर को बोकारो स्टील प्लांट का जीएम एचआर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल