Suchnaji

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्ट्रर ने बताया ‘प्रदेश में एक हजार से ज्यादा स्वाइन फ्लू के पेशेंट, 12 की हो चुकी है मौत

BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्ट्रर ने बताया ‘प्रदेश में एक हजार से ज्यादा स्वाइन फ्लू के पेशेंट, 12 की हो चुकी है मौत
  • छत्तीसगढ़ में भयावह रूप लेता जा रहा है स्वाइन फ्लू।
  • महिला, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और चपेट में आ रहे अधेड।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) भयंकर रूप लेते जा रहा है। पहले छत्तीसगढ़ के एक जिले से लेकर संभाग तक में फैला और अब पूरे प्रदेश में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) पैर पसार चुका है। रोज इसके नए संक्रमित मिल रहे है। संक्रमितों में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे सभी दायरे में आते जा रहे है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: पूर्व CM भूपेश बघेल का रोका काफिला, Durg Police ने 25 के खिलाफ दर्ज किया FIR

छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल (Chhattisgarh Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कई मरीज है। उन्होंने स्वयं आंकड़ा पेश करके कहा कि छत्तीसगढ़ में एक हजार के आसपास स्वाइन फ्लू के संक्रमित मिल चुके है। जबकि अब तक अलग-अलग संभाग के अंतर्गत आने वाले कई जिलों में कुल 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रसूखदार अधिकारी मलाइदार विभाग में वर्षों से जमे, करप्शन पर नहीं कोई एक्शन

हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने कहा कि पहले संक्रमित व्यक्ति के आसपास के 50 लोगों की जांच होती थी। इसे हमने सौ तक बढ़ाया। लेकिन अब इसे और बढ़ाते हुए दो सौ तक कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

मंत्री जायसवाल ने कहा कि फिलहाल स्वाइन फ्लू महमारी का रूप नहीं लिया है। लेकिन सावधानी बरतनी काफी जरूरी है।

हम आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही एजवाइजरी जारी कर दिया था। इसके लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 104 भी जारी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Unified Pension Scheme kya Hai, जिसका हो रहा भयानक विरोध, बाजपेयी जी लाए थे NPS, मोदी ले आए UPS, अब बवाल

गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू के बिलासपुर में काफी मामले में सामने आ रहे है। बिलासपुर शहरी इलाके से लेकर जिले के अन्य हिस्सों से भी स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की लगातार पुष्टि हो रही है। जबकि सरगुजा, बालोद, राजनांदगांव आदि जिलों में भी मरीज मिल चुके है। राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के सौ से अधिक पॉजिटिव भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: बार-बार झकझोरने पर भी NJCS पर कोई एक्शन नहीं, BAKS ने फिर भेजा स्टील सेक्रेटरी को लेटर

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117